SRH vs PBKS: IPL 2023 का 14 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 9 अप्रैल को राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टे़डियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. सीजन के पहले दो मुकाबले जीत चुकी पंजाब किंग्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करते हुए जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. पंजाब किंग्स शिखर धवन की कप्तानी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा कर रही है. शिखर धवन खुद आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. आईए देखते हैं हैदराबाद के खिलाफ शिखर धवन किस प्लेइंग XI के साथ उतरते हैं.
धवन के साथ ओपनिंग करेंगे प्रभसिमरन
पंजाब किंग्स के लिए पिछले दोनों मैचों में शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत की है. दोनों खिलाड़ी एक-एक फिफ्टी लगा चुके हैं. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 60 तो शिखर धवन ने 56 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी. हैदराबाद के खिलाफ भी ये दोनों ही पारी की शुरुआत करेंगे.
ऐसा रहेगा मीडिल ऑर्डर
पंजाब किंग्स के लिए मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी भानुका राजापक्षे, विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा, शाहरुख खान और सिकंदर रजा पर होगी. ऑलराउंडर सैम कुर्रन भी मौका मिलने पर बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं और अपनी बल्लेबाजी के दम पर पहले भी कई मैच जीता चुके हैं. वहीं भानुका राजापक्षे ने भी कोलकाता के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था.
अर्शदीप सिंह के हाथ गेंदबाजी की कमान
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की कमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी. अर्शदीप सिंह ने IPL 2022 के अपने फॉर्म को बरकरार रखा है और पिछले दोनों मैचों में पंजाब की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. अर्शदीप सिंह के साथ नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर पंजाब की गेंदबाजी को धार देंगे.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन बने ‘सुपर-मैन’, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO