SRH vs PBKS मुकाबले में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए मौसम और पिच का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH vs PBKS मुकाबले में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए मौसम और पिच का हाल

SRH vs PBKS: IPL 2023 का चौदहवां मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम,  हैदराबाद यानि SRH के होम ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस सीजन में ये तीसरा मुकाबला होगा. पंजाब किंग्स अपने पिछले दोनों मैच जीतकर अंक तालिक में तीसरे स्थान पर है और हैदराबाद के खिलाफ जीत का हैट्रिक लगाने उतरेगी.

वहीं हैदराबाद अपने दोनों मैच गंवा चुकी है और अंक तालिका में आखिरी यानि दसवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को अपनी पहली जीत का इंतजार है. आईए देखते हैं रविवार (9 अप्रैल ) को कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

9 अप्रैल को कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

SRH vs PBKS IPL 2023: weather report

9 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में फैंस को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 अप्रैल को हैदराबाद में बारिश की संभावना नहीं है. तापमान न्यूनतम 22 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री हो सकता है. मैच के दौरान 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

पिच रिपोर्ट

SRH vs PBKS IPL 2023: pitch report

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. गेंद बैट पर आसानी से आती है. इसलिए बल्लेबाज पारी की शुरुआत से ही गेंद को अच्छी तरह हिट कर पाते हैं. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच स्पिनर्स को फायदा पहुँचाएगी. पहली पारी में पिच का औसत स्कोर 158 है वहीं इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 231 रन है जो हैदराबाद ने ही बनाया था. न्यूनतम स्कोर 80 रन है जो दिल्ली कैपिटल्स के नाम है. बैटिंग के लिए पिच अनुकूल है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.

हेड टू हेड

हैदराबाद और पंजाब दोनों ऐसी टीमें हैं जो IPL की शुरुआत से लीग का हिस्सा हैं. हालांकि दोनों के नाम में परिवर्तन जरुर हुआ है. डेक्कन चार्जेज अब सनराइजर्स हैदराबाद है तो किंग्स इलेवेन पंजाब अब पंजाब किंग्स हो चुकी है. इन दोनों के बीच अबतक 19 मुकाबले हुए जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने 6 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- “ये तो सहवाग का भी बाप निकला…”, यशस्वी जायसवाल ने महज 12 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, तो फैंस ने तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

SRH vs PBKS IPL 2023