SRH vs PBKS: डबल हेडर मैच के बाद ऑरेन्ज-पर्पल कैप की रेस में हुए कई बड़े उलटफेर, टॉप-5 में शमी की हुई एंट्री

author-image
Shilpi Sharma
New Update
SRH vs PBKS

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का डबल हेडर का दूसरा मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा. यूएई का ये पहला डबल हेडर मैच था. जिसमें पहले दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मैच में दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर कड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी और 33 रन से इस मैच को गंवा दिया. तो वहीं दूसरे डबल हेडर मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 125 रन ही बनी सकी. जिसका पीछा करने उतरे विलियमसन ने इस मुकाबले को गंवा दिया. इन दोनों मैचों के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेन्ज-पर्पल कैप (Orange-purple cap) की रेस पर.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में खिलाड़ियों पोजिशन में हुआ बड़ा बदलाव

SRH vs PBKS

सनराइजर्स हैदराबाद-पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आज के डबल हेडर मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जी हां मयंक अग्रवाल को दो अंक का जहां नुकसान पहुंचा है तो वहीं संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलते हुए बढ़त हासिल की है. 351 रन के साथ अब वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं.

पहले स्थान पर अभी भी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे ज्यादा रन (430) के साथ बरकरार हैं. तीसरे पायदन पर एक बार फिर से सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी पहुंच गए हैं. 2 अंक के नुकसान के साथ अब मयंक अग्रवाल इस सूची में सीधे 5 स्थान पर पहुंच गए हैं.

NO. PLAYER Mat Inns No Runs HS Avg BF SR 100 50 4s
1
शिखर धवन (DC)
10 10 1 430 92 47.77 328 131.09 0 3 50 9
2 केएल राहुल (PBKS) 9 9 2 401 91* 57.28 297 135.01 0 4 34 18
3 फाफ डु प्लेसी (CSK) 9 9 2 351 95* 50.14 249 140.96 0 4 31 15
4
संजू सैमसन (RR)
9 9 2 351 119* 50.14 248 141.53 1 1 34 12
5
मयंक अग्रवाल (PBKS)
9 9 1 322 99* 41.50 233 142.48 0 3 38 10

पर्पल कैप की रेस में भी हुए कई बड़े उलटफेर

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद-पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) बीच खेले गए डबल हेडर मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं. इस लिस्ट में अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी एंट्री हो गई है. तो वहीं राशिद खान को भी नुकसान झेलना पड़ा है. टॉप-5 की रेस से वो बाहर हो गए हैं. पहले स्थान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आरसीबी के स्पिनर हर्षल पटेल अभी भी बरकरार हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज राशिद खान बने हुए हैं.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस बने हुए हैं. जबकि चौथे स्थान पर कब्जा करने वाले अर्शदीप सिंह को पीछे करते हुए मोहम्मद शमी ने अपनी जगह बना ली है. जबकि 1 अंक के नुरसान के साथ इस लिस्ट में अब 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप पहुंच गए हैं.

NO. PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w
1
हर्षल पटेल (RCB)
9 9 33.1 295 19 5/27 15.52 8.89 10.47 0 1
2
आवेश खान (DC)
10 10 38 287 15 3/32 19.13 7.55 15.20 0 0
3
क्रिस मॉरिस (RR)
8 8 30 271 14 4/23 19.35 9.3 12.85 1 0
4 मोहम्मद शमी (PBKS) 10 10 36.4 269 13 3/21 20.69 7.33 16.92 0 0
5
अर्शदीप सिंह (PBKS)
8 8 26.2 204 13 5/32 15.69 7.74 12.15 0 1
संजू सैमसन सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स मोहम्मद शमी दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स