मैच हाईलाइट्स: 143 का लक्ष्य भी बना थ्रिलर, हर गेंद पर अटकी सांसे, IPL के फ्लॉप खिलाड़ी ने SRH को दिलाई पहली जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs PBKS Match Highlights: 143 का लक्ष्य भी बना थ्रिलर, हर गेंद पर अटकी सांसे, राहुल त्रिपाठी के तूफान के बूते हैदराबाद ने दर्ज की जीत

SRH vs PBKS Match Highlights: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला खेला गया। जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS Match Highlights) का आमना-सामना हुआ। एडन मार्कम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाज़ी का न्योता मिलने के बाद पंजाब ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का टारगेट बनाया। जिसको हैदराबाद ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने शिखर धवन और सैम करन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। सभी बल्लेबाज पांच रन से कम रन बनाकर आउट हो गए।

पावरप्ले में गिरे तीन विकेट

पावरप्ले में पंजाब किंग्स के तीन विकेट गिर गए। पहले ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद 1.2 ओवर में मार्को जेनसन ने मैथ्यू शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे ओवर में जेनसन ने चार रन के निजी स्कोर पर जितेश शर्मा को पवेलियन के लिए रवाना किया। इस तरह किंग्स पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर 41 रन ही बना सकी।

नौ ओवर में पंजाब ने गंवाई छह विकेट

SRH vs KKR Match Highlights

पावरप्ले में तीन विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स ने नौ ओवरों में अपनी छह विकेट खो दी। 7 से 15 ओवर के बीच टीम ने कम-कम अंतराल में अपने विकेट गंवाए। इस दौरान चार विकेट मयंक मार्कंडेय ने निकाली, जबकि उमरान मलिक ने दो विकेट ली। सैम करन (1), शाहरुख ख़ान (4), राहुल चाहर और नेथन एलिस का विकेट मार्कंडेय के नाम रहा तो उमरान ने सिकंदर रज़ा (5) और हरप्रीत बरार (1) को पवेलियन वापिस भेजा। राहुल और एलिस खाता खोलने में ही नाकामयाब रहे। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 88/9।

धवन ने बनाया अर्धशतक

SRH vs KKR Match Highlights

जहां पंजाब के सभी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हुए वहीं शिखर धवन आखिरी तक क्रीज़ पर टिके रहें। इसी बीच उन्होंने 15.4 ओवर में अर्धशतक जमाया। टी.नटराजन की गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ते हुए ये पचासा बनाया।

गब्बर की लड़ाकू पारी के दम पर पंजाब ने हासिल किया सम्मानजनक स्कोर

पहले ओवर से बल्लेबाज़ी कर रहे शिखर धवन ने 99 रन की पारी खेली। जिसके दम पर किंग्स सम्मानजनक स्कोर हासिल कर सकी। 15 ओवर में 88 रन बनाकर नौ विकेट खो चुकी PBKS ने गब्बर की जुझारू के बूते 144 रन का टारगेट सेट किया।

सनराइज़र्स हैदराबाद की धीमी शुरुआत

दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत काफ़ी धीमी रही। टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर महज 67 रन ही बनाए। हैरी ब्रुक 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया। जबकि मयंक अग्रवाल को 21 रन के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने सैम करन के हाथों आउट कराया।

सनराइज़र्स हैदराबाद ने किया 100 रन का आंकड़ा पार

14.1 ओवर में एडम मार्कम ने मोहित राठी की गेंद पर चौक जड़ टीम के स्कोरबोर्ड को 100 के पार पहुंचाया। 15 ओवर के बाद स्कोर 118/2 और जीत के लिए 30 गेंदों पर 26 की दरकार।

एडम मार्कम-राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने दिलाई हैदराबाद को पहली जीत

राहुल त्रिपाठी और एडम मार्कम की जोड़ी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 की पहली जीत दिलाई। इन दोनों की आक्रमक बल्लेबाज़ी ने टीम की पारी को गति दी। राहुल ने 74 रन की पारी खेली, जबकि एडम के नाम 37 रन दर्ज हुए। इसी के साथ एसआरएच के हाथ 8 विकेट से जीत लगी।

SRH vs KKR IPL 2023 SRH vs KKR 2023