SRH vs PBKS: टॉस जीतकर एडन मार्करम ने चुनी गेंदबाजी, हैदराबाद की प्लेइंग-XI में हुई 300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री
Published - 09 Apr 2023, 01:40 PM

Table of Contents
SRH vs PBKS: आईपीएल 2023 में 2 मैच खेलने के बावजूद अपनी पहली जीत की तलाश कर रही सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे मुकाबले के लिए अपने घर आई है। जहां उनका सामना अबतक टूर्नामेंट में अविजित रही पंजाब किंग्स से होने वाला है। टूर्नामेंट मे आगे जाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मेजबानों को जीत का स्वाद चखना बेहद जरूरी है।
मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। जहां हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय समय के अनुसार SRH vs PBKS मैच की शुरुआत ठीक 7:30 बजे से हो जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी हैदराबाद
Match 14. Sunrisers Hyderabad won the toss and elected to field. https://t.co/Di3djWhVcZ #TATAIPL #SRHvPBKS #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया है। साथ ही इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम ने अपनी प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडे और हेनरिक क्लासेन को मौका दिया गया है। दूसरी ओर मैथ्यू शॉर्ट पंजाब किंग्स के खेमे से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स पहली बार एक दूसरे के आमने सामने आ रही हैं। लेकिन इतिहास में 19 बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिली है। हैदराबाद और पंजाब के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो एसआरएच हमेशा किंग्स पर हावी हुई है। क्योंकि सनराइज़र्स ने 13 मुकाबलों में पंजाब को मात दी है। वहीं, आईपीएल 2023 में भी दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें से एक पंजाब की झोली में गया था और एक हैदराबाद के नाम रहा था।
SRH vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
Tagged:
IPL 2023 SRH vs PBKS SRH vs PBKS 2023