राहुल त्रिपाठी की आंधी ने मिट्टी में मिला दिए धवन के 99 रन, हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेटों से रौंदकर खोला जीत का खाता

author-image
Lokesh Sharma
New Update
SRH vs PBKS: शिखर की 99 रन की पारी पर भारी पड़े राहुल त्रिपाठी, हैदराबाद ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत

SRH vs PBKS: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को पहली हार तमाी। वहीं इस मुकाबले को जीत कर मारक्रम ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला जीता। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने अपना खाता खोल लिया। है। मारक्रम की टीम ने इस मैच को 17 गेंद शेष ही मैच को खत्म कर दिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

SRH vs PBKS: धवन ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

SRH vs KKR Match Highlights

हैदराबाद (SRH vs PBKS) के कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर शिखर धवन एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया था। पारी की शुरूआत में ही भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन को पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया था। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं जितेश शर्मा भी शिखर थृधवन का साथ नहीं दे पाए और 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

हालांकि, शिखर धवन के अलावा इस टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। सैम करन ने कुछ हद तक उनका साथ जरूर दिया था। लेकिन, वह भी 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद रजा और शाहरूख खान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं खड़े रह सके और क्रमश 5 और 4 रन बनाकर आउट हो गे। इसके बाद धवन ने अकेले हैदराबाद के गेदंबाजो से लड़ते हुए 99 रनों की पारी खेली। धवन नाबाद पवेलियन लौटे। उनकी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 143 रन बनाए।

SRH vs PBKS: राहुल त्रिपाठी ने दिलाई शानदार जीत

publive-image

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबादकी टीम की शुरूआत खराब रही। हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर पारी के चौथे ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल भी 21 रन की पारी खेल कर राहुल चाहर का शिकार हो गए थे। लेकिन, इसके बाद मराक्रम और राहुल त्रिपाठी के बीच हुई शानदार अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम की जीत की नीव ही रख दी।

लेकिन, एक छोर से राहुल त्रिपाठी(74*) ने पारी को संभालते हुए पंजाब के गेंदबाजो की पिटाई करना जारी रखा और आईपीएल 2023 के सीजन की अपनी पहली फिफ्टी महज 35 गेंदो में पूरी की। अंत में उनको कप्तान एडन मार्करम(37*) का साथ मिला, दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई। हैदराबाद की टीम ने यह मुकाबला आसानी से 8 विकेट से जीता।

शिखर धवन राहुल त्रिपाठी एडन मारक्रम SRH vs PBKS IPL 2023