"टूटा है हार्दिक का घमंड", हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ जड़ा IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs MI: "टूटा है हार्दिक का घमंड", हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ जड़ा IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

SRH vs MI: बुधवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर दर्शकों मनोरंजन किया। मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें।

उनके अलावा ट्रेविस हेड का बल्ला भी आग उगलता नजर आया। इन दोनों की इस पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद 3 विकेट के नुकसान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाने में सफल रही। वहीं, टीम के पारी खत्म हो जाने के बाद फैंस ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की खूब वाहवाही की, जबकि मुंबई इंडियंस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Abhishek Sharma और ट्रेविस हेड ने की शुरुआत 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों अपने पहले मुकाबले में शर्मनाक शिकस्त झेलने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आपने दूसरे मुकाबले  (SRH vs MI) में धमाकेदार वापसी की। 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में हैदराबाद के सभी बल्लेबाजी धमाल मचाते नजर आए।
  • 45 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा देने के बाद बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी। उन्होंने 24 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए।
  • इस दौरान उनके से 9 चौके और 3 छक्के निकले। ट्रेविस हेड की अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 7.5 ओवर में उन्हें आउट कर जेराल्ड कट्ज़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका दिया।

SRH vs MI: मारक्रम और क्लासेन का तूफान 

  • हालांकि, उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने दारोमदार संभाला और ट्रेविस हेड के अंदाज में धुआंधार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। छक्के-चौके बरसाते हुए उन्होंने 273.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 23 गेंदों पर 63 रन बनाए। लेकिन 10.6 ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर वह नमन धीर के हाथों अपना विकेट दे बैठे।
  • चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडन मार्करम और धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी कोहराम मचा दिया। दोनों खिलाड़ियों ने आक्रमक अंदाज अपनाते हुए उन्होंने ढेर सारे रन बटोरें और टीम के स्कोर को 270 के पार पहुंचा दिया।
  • एसं मार्करम 42 रन और हेनरिक क्लासेन 80 रन पर नाबाद रहे। इस प्रर्दशन की मदद से सनराइजर्स (SRH vs MI) 278 रन का टारगेट बनाने में सफल रही। इसलिए मैच खत्म होने के बाद पूरी टीम की खूब वाहवाही हुई, जबकि हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Abhishek Sharma की हुई वाहवाही, तो हार्दिक पंड्या ने झेली ट्रोलिंग 

https://twitter.com/DocAkas/status/1773009793122463913

https://twitter.com/Mrjalsa1/status/1773005212581548112

https://twitter.com/Amaan_18_/status/1773005393708368254

https://twitter.com/Harishkumar880/status/1773005827336523833

https://twitter.com/dronaparashar/status/1773006085315494000

ipl abhishek sharma IPL 2024