VIDEO: अर्जुन के पहले विकेट पर चीखे-चिल्लाए रोहित, तो पत्नी रितिका ने स्टैंड्स में काटा बवाल, ईशान के गले लगकर रोए सचिन के बेटे

Published - 19 Apr 2023, 10:40 AM

VIDEO: अर्जुन के पहले विकेट पर चीखे-चिल्लाए रोहित, तो पत्नी रितिका ने स्टैंड्स में काटा बवाल, ईशान क...

Arjun Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआत दो मुकाबला गंवा देने के बाद मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की है। 18 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद को उसी के गढ़ में मात देने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। एमआई की इस जीत में अहम योगदान अर्जुन तेंदुलकर का रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और मंगलवार की रात टीम के नाम लिख दी। इसी बीच उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी लिया। जिसके बाद पूरी टीम समेत MI के समर्थक भी खुशी से झूमते नजर आए।

अर्जुन तेंदुलकर के पहले विकेट पर खुशी से झूमते नजर आए रोहित-सचिन

Arjun Tendulkar

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी के 20वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए गेंद रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को थमाई। कप्तान की उम्मीदों पर खड़े उतरते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का विकेट निकाल विपक्षी टीम को ऑलआउट किया। जिसके बूते मुंबई 14 रन से जीत दर्ज कर सकी।

इसी के साथ उन्होंने आईपीएल करियर का अपना पहला विकेट भी हासिल किया। जहां उनके मेडिन विकेट लेने से रोहित शर्मा खुशी से उन्हें गले लगाते दिखे, वहीं दरसिंग रूम में मौजूद उनके पिता सचिन तेंदुलकर भावुक हो गए। जिसके बाद वह अर्जुन (Arjun Tendulkar) और टीम को जीत की बधाई देने के लिए मैदान पर आ गए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

रोहित-सूर्या की पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल

Arjun Tendulkar

केवल रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ही बल्कि डगआउट में उपस्थित रोहित और सूर्यकुमार यादव की पत्नी भी अर्जुन के प्रदर्शन से प्रभावित नजर आईं। अर्जुन के भुवी का विकेट निकाल मुंबई को जीत दिलाने के बाद रितिका सजेह और देविशा शेट्टी भी अपनी सीट पर खुशी से चीखती-चिल्लाती दिखीं। इनके अलावा पूरी मुंबई की टीम ने अर्जुन (Arjun Tendulkar Wicket Video) को मिलकर बधाई दी और उनसे गले मिले। वहीं, उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसको काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 32 चौके- 13 छक्के, हर ओवर में पलटा मैच, अर्जुन ने आखिरी विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को दिलाई तीसरी रोमांचक जीत

Tagged:

Rohit Sharma अर्जुन तेंदुलकर IPL 2023 Arjun Tendulkar SRH vs MI SRH vs MI 2023 Arjun Tendulkar Wicket Video
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर