New Update
SRH vs MI: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेल जाएगा. यह मैच 27 मार्च को राजीव गांधी इंजरनेशनल स्टेडियम में 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच को जीतकर आईपीएल में पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसे रहने वाला है. क्या बारिश तो इस मैच का मजा खराब तो नहीं कर देगी.
हैदराबाद में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
- बुधवार को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले जाने वाले मैच को में फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
- फैंस को बिना किसी रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. वहीं मौसम के मिजाज की बात करें तो मौसम की स्थिति दिन में गर्म और उमस वाली रहेगी.
- मौसम विभाग के पूर्वानुसार अनुसार दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा और मौसम ज्यादातर धूप वाला और बहुत गर्म रहेगा.
- शाम को तापमान गिरकर 28 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा और ओस की भी भूमिका रहने की उम्मीद है. जबकि मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश का कोई ख़तरा नहीं है.
SRH vs MI: पिच रिपोर्ट
- राजीव गांधी इंजरनेशनल स्टेडियम में बनी पिच एक दम बिल्कुल सपाट पिच है. जिसे देखने के बाद बल्लेबाजों की लार टपकी है.
- पिच वर्षों से बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट रही है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है. बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है.
- हालांकि, यह पिच स्पिनर्स को भी मदद करती है. अगर इस मैच के दारान पिच पर दरार देखने को मिलती है तो स्पिनर को अच्छा खात टर्न मिलेगा जो बल्लेबाजों को लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है.
- आईपीएल में इस मैदान पर 71 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 40 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.
- बता दें कि इस मैदान पर सर्वाधिक 231 रन बनाए जा चुके हैं. 2019 में आरसीबी के खिलाफ एसआरएच द्वारा 231 रन इस स्थान पर सबसे अधिक है, जबकि डीसी द्वारा एसआरएच के खिलाफ सबसे कम 80 रन बनाए है.
दोनों टीमों में किसका पलड़ा रहेगा भारी?
- यह पिच बल्लेबजों के अनुकूल रहने वाली है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन यहां स्पिनर्स गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला है. हैदराबाद भले ही अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. लेकिन उनके पास कोई अनुभवी स्पिनर गेंदबाज नहीं है.
- हैदराबाद के पास मार्कंडे और शाहबाद अहमद जो कि काफी अनुभवहीन है, लेकिन, मुंबई के पास शम्स मुलानी और पीयूष चावला जैसे दिग्गज गेंदबाज है जो इस पिच पर SRH के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस ऑलराउंडर पर अगरकर खेल रहे हैं दांव, उसने IPL 2024 में कटाई नाक, फिर भी दिया मौका, तो हार पक्की