डेब्यू के 48 घंटे बाद ही अर्जुन होंगे टीम से बाहर! यह तूफ़ानी गेंदबाज करेगा रिप्लेस, SRH के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
डेब्यू के 48 घंटे बाद ही अर्जुन होंगे टीम से बाहर! यह तूफ़ानी गेंदबाज करेगा रिप्लेस, SRH के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

SRH vs MI Mumbai Indians Playing XI: मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पुरान रंग और ढंग दोनों में गजब की वापसी कर ली है। सूर्यकुमार याद की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को धूंल चटाने के बाद MI ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम के मुख्य खिलाड़ी सू्र्या और ईशान किशन ने अपनी फॉर्म वापसी पा ली है। पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से विस्फोट देखने को मिला था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं।

यह मुकाबला  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाए। जहां सूर्या की चमक और धमक एक बार फिर से फैंस को देखने को मिल सकती है। लेकिन, हिटमैन को राइजर्स के घातक गेंदबाज और धुआंधार बल्लेबाजो का सामना करना है। जिसके लिए उन्होंने अभी से रणनीती बनाना भी शुरू कर दी है। वहीं वह इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग कॉम्बिनेशन (Mumbai Indians Playing XI) को ही खिलाना पसंद करने वाले है। चलिए जानते है मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।

Mumbai Indians Playing XI: ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-image

रोहित शर्मा इस समय आईपीएल की शानदार फॉर्म में चटल रहे है। उन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से अर्धशतक लगाकर मुकाबले को समाप्त किया था। लेकिन, उनका बल्ला केकेआर के खिलाफ थोड़ा शांत दिखा था। हिटमैन केवल 20 रन ही बना सके थे। वहीं उनके सलामी  जोड़ीदार ईशान किशन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए थे। उन्होंने महज 25 गेंदो का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली थी। रोहित इस बार भी किशन के साथ ही ओपनिंग जोड़ी की शुरूआत करने वाले है।

Mumbai Indians Playing XI: कैमरून ग्रीन हो सकते हैं बाहर

publive-image Dewald Brevis of Mumbai Indians plays a shot during match 23 of the TATA Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Mumbai Indians and the Punjab Kings held at the MCA International Stadium in Pune on the 13th April 2022
Photo by Vipin Pawar / Sportzpics for IPL

कैमरून ग्रीन को भारी रखम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, लंबे कद के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने आप को निखारा नहीं है। वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप साबित हो रहे। कप्तान रोहित शर्मा भी सोच रहे है कि आखिरी उनका टीम में काम ही क्या है।

उनके स्थान पर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया जा सकता है। ब्रेविस को बेबी एबी डिविलियर्स कहते है और वह उसी प्रकार अपने लंबें-लंबे छक्को के लिए जाने जाते है। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी धाकड़ गेदंबाजी से टीम के लिए कई बार अच्छी पारी खेली थी।

Mumbai Indians Playing XI: जोफ्रा आर्चर की वापसी पर संशय

publive-image

लंबे कद के इग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर काफी समय के बाद आईपीएल खेलने मैदान पर उतरे थे। लेकिन, इस आईपीएल में उनकी धारधार गेंदबाजी का नमूना देखने को नहीं मिल सका है। उन्होंने अभी तक केवल 2 ही मुकाबले खेले है। जिसमें उनकी जमकर सुताई हुई थी। हालांकि, इस खिलाड़ी के पास गजब का टेलेंट है। यह तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को धराशाही कर सकते है। उनके टीम में आते ही डुआन जानसेन का बाहर जाना पक्का है।

Mumbai Indians Playing XI: SRH vs MI

इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव , टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर रिले मेरेडिथ

रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर सूर्यकुमार यादव Mumbai Indians Playing XI IPL 2023 SRH vs MI