SRH vs MI: भाई-भाई में छिड़ेगी जंग, एक-दूसरे को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी दोनों टीमें, जानिए इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs MI

SRH vs MI: आईपीएल 2023 का कारवां एक बार फिर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे वाला है। जहां सनाराइज़र्स हैदराबाद का सामना अपनी फ़ॉर्म खोज चुकी मुंबई इंडियंस से होने वाला है। शुरुआती दो मुकाबलों में कड़ी शिकस्त का सामने करने के बाद हैदराबाद और मुंबई ने अभियान में वापसी कर ली है। ये दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैच जीतकर आमने-सामने होने वाली हैं। ऐसे में ये देखना काफ़ी दिलचस्प होगा कि इस भिड़ंत में बाजी कौन-सी टीम मारेगी। लेकिन आइए इससे पहले SRH vs MI मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी के बारे में जानते हैं।

SRH vs MI: दो जुड़वा भाई हो सकते हैं आमने-सामने

srh vs mi

अपने पिछले दो मैच जीत चुकी सनाराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की निगाह जीत की हैट्रिक करने में होगी। दोनों टीम को ही अभियान के शुरुआत दो मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसलिए रोहित शर्मा और एडेन मार्करम किसी भी हाल में ये मैच जीतने की कोशिश करेंगे। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के फ़ॉर्म में आ जाने के बाद संतुलित दिखाई दे रही एमआई को एसआरएच को मात देने के लिए कोई भी दांव खेलने के लिए तैयार होगी।

ऐसे में SRH vs MI मैच में दो जुड़वा भाई आमने-सामने आ सकते हैं। दरअसल, कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ डुआन यानसन ने पदार्पण किया और बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतिम एकादश में जगह पक्की करने की संभावना को बढ़ा दिया। दूसरी ओर एडेन मैच में मार्को यानसन को शामिल कर सकते हैं। लिहाजा, इस मैच में दो जुड़वां भाई मार्को और डुआन आपस में भिड़ सकते हैं।

SRH vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

srh vs mi

सनाराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो ये दोनों अब तक 19 बार ही एक-दूसरे के आमने-सामने आईं हैं। जिसमें में से 9 बार जीत हैदराबाद की हुई है, जबकि 10 दफ़ा बाजी मुंबई ने मारी है। इन दोनों के बीच कोई भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है। हालांकि, 18 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। जहां हाल ही में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर अपनी फ़ॉर्म में लौटने का सबूत दिया है, वहीं सनाराइज़र्स के लिए हेरी ब्रुक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ शानदार शतक जड़ा है। ऐसे में दोनों ये मैच जीतने के लिए हर पैतरे अजमाएंगे।

SRH vs MI: पिच रिपोर्ट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस एसआरएच का यहां तीसरा मुकाबला है। इससे पहले टीम ने अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सामना किया था। जहां राजस्थान के खिलाफ़ उसको 72 रनों से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था, वहीं पंजाब को उसने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

वहीं, अगर पिच की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों के लिए किफ़ायती मानी जाती है। इस विकेट पर बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान है। हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा विकेट स्पिनर्स के लिए भी मददगार साबित होगा। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 23 चौके-22 छक्के, हर ओवर में बदला मैच का रुख, संजू-हेटमायर ने आखिरी 15 मिनट में राजस्थान को जिताई हारी हुई बाजी

SRH vs MI: वेदर रिपोर्ट

SRH vs MI

सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान अगर मौसम की बात करें तो मंगलवार को हैदराबाद में बारिश होनी की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके अलावा नमी 26 प्रतिशत रहेगी और हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। क्योंकि ये मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा तो खिलाड़ियों को ड्यू का सामना करना पड़ सकता है। जिससे गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मुश्किल होने वाली है।

कैसे देख सकते हैं SRH vs MI मैच लाइव?

SRH vs MIकी रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

दोनों टीमों की संभावित-XI

सनाराइज़र्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, आरए त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन,  हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यूके), उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, रितिक शौकीन, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला, दुआण जानसेन, अर्जुनद तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ।

Rohit Sharma Aden Markram IPL 2023 SRH vs MI SRH vs MI 2023