"जहां मैटर बड़े होते हैं वहां तिलक खड़े होते हैं", 200 की स्ट्राइक रेट से कमैरून-तिलक वर्मा ने की कुटाई, तो फैंस ने उड़ाया SRH का मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जहां मैटर बड़े होते हैं वहां तिलक खड़े होते हैं", 200 की स्ट्राइक रेट से कमैरून-तिलक वर्मा ने की कुटाई, तो फैंस ने उड़ाया SRH का मजाक

मंगलवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और कैमरन ग्रीन शानदार लय में नजर आए। आक्रमक बल्लेबाज़ी कर दोनों बल्लेबाज़ों ने विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई। इसी बीच तिलक और गर्न ने एमआई के लिए खूब रन भी कुटे।

साथ ही एक उपयोगी साझेदारी भी की। जिसके बूते मुंबई की टीम स्कोर बोर्ड पर 192 रन टांगने में कामयाब हो पाई। लिहाजा, इन दोनों की उम्दा बल्लेबाज़ी से दर्शक खासा प्रभावित हुए और इनकी वाहवाही करते नजर आए।

तिलक वर्मा-कैमरून ग्रीन ने की आक्रमाक बल्लेबाज़ी

cameron green- तिलक वर्मा

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन के बदौलत एक अच्छी शुरुआत मिल सकी। लेकिन रोहित के पवेलियन लौट जाने के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। ऐसे में तीसरी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई कैमरून ग्रीन ने टीम की पारी को संभाला और आक्रमक बल्लेबाज़ी की। उन्होंने गेंदबाज़ों पर 64 रन जड़ते हुए टीम के स्कोर को 192 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इसी बीच ग्रीन को तिलक वर्मा का भी साथ मिला। उन्होंने 217 के करीब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 37 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने ग्रीन के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन की उपयोगी साझेदारी भी की। इन दोनों की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से दर्शक बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर इनकी वाहवाही करते दिखे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 33 छक्के-24 चौके, हर ओवर में लगे बड़े शॉट, आखिरी 5 मिनट में धोनी की चालाकी ने जिताई सीएसके को हारी हुई बाजी

तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देख खुशी से झूम उठे फैंस

https://twitter.com/NMP_Tweetz/status/1648349324626083841?s=20

https://twitter.com/cricaddicted18/status/1648349264442171392?s=20

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1648348816016564224?s=20

Cameron Green Tilak Varma IPL 2023 SRH vs MI