SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजांयट्स के बीच IPL 2023 का बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है खासकर लखनऊ के लिए. लखनऊ 11 मैचों में 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और अभी भी प्लेऑफ की दौर में बनी हुई है. हैदराबाद पर अगर लखनऊ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में उसकी स्थिति और मजबूत होगी वहीं हैदराबाद 10 में से महज 4 मैच जीत सकी है और अंकतालिका में 9 वें नंबर पर है. हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना तो काफी कम है लेकिन दौर से वो भी बाहर नहीं है इसलिए हैदराबाद राजस्थान की तरह अगर लखनऊ को भी हैरान कर दे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
SRH vs LSG: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी बल्लेबाजी
लखनऊ और हैदराबाद के बीच ये अहम मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टॉस के लिए हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या टॉस के लिए पहुँचे. सिक्का एडन मार्कराम ने उछाला जो हैदराबाद के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
SRH vs LSG: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (C), हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, फजलाक फारुखी
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग XI
काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, पी मांकड़, क्रुणाल पांड्या (C), रवि बिश्नोई, आवेश खान, युधवीर सिंह, यश ठाकुर, अमित मिश्रा
SRH vs LSG: हेड टू हेड
हैदराबाद और लखनऊ के बीच अबतक 2 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है. जी हां...दोनों मुकाबले लखनऊ ने जीते हैं. हैदराबाद इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- ना भारत… ना पाकिस्तान, इस दुश्मन देश में होगा एशिया कप का आयोजन, PCB ने बयान देकर मचाई सनसनी