"मेरे रन मायने नहीं रखते", 20 लाख के खिलाड़ी ने कह दी करोड़ों की बात, मैन ऑफ द मैच बनकर भी इन 2 खिलाड़ियों को दिया श्रेय

Published - 13 May 2023, 03:12 PM

Prerak Mankad ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद जीता दिल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

Prerak Mankad: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच IPL 2023 का 58वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ टीम ने 7 विकेट और 4 गेंंद शेष रहते ही जीत लिया.

इस मैच की जीत के हीरो प्रेरक मंकड (Prerak Mankad) रहे. जिसकी वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा सकते हुए बड़ा बयान दिया.

प्रेरक मंकड ने MOM बनने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

इस मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाज हैदराबाद की गेंदबाजी में फंसते हुए नजर आए. सभी बल्लेबाजों को रन बनाने के कड़ा संघर्ष करना पड़ा यहीं कारण था कि लखनऊ ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 68 रना सकीं. लेकिन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रेरक मंकड (Prerak Mankad) लखनऊ की टीम के लिए गैम चैंजर साबित हुए, उन्होंने 45 गेंदों में 64 रन बनाए. जिसके उन्हें मैच ऑफ द मैच भी चुना गया. प्रेरक ने पोस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए कहा,

''हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण गेम था. मेरा स्कोर मेरे लिए मायने नहीं रखता, मैं जिस भी टीम से खेलूं मैं अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं स्पिनरों को हिट करने की कोशिश कर रहा था और कनेक्ट नहीं हो पा रहा था, मुझे पता था कि मयंक मुझे आउट करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ घरेलू क्रिकेट में खेल चुका हूं, इसलिए मैंने मौका लिया.''

'स्टोइनिस और पूरन की वजह से हम मैच जीते'

इस मुकाबले में लखनऊ की जीत के हीरो रहे प्रेरक मंकड (Prerak Mankad) ने टीम की जीl का श्रेय स्टोइनिस और पूरन को दिया.जिन्होंने तूफामी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को बैकफूट पर धकेल दिया. मंकड आगे बातचीत करते हुए कहा,

''मुझे यह अवसर देने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद. मैंने नंबर 3 पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है लेकिन शीर्ष चार में बल्लेबाजी की है. मैं अपनी क्षमता और ताकत का समर्थन करता हूं, अंत में यह काम कर गया. लेकिन स्टोइनिस और पूरन की वजह से हमने यह गेम जीता''

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर की इस समझदारी ने LSG को जिताई हारी हुई बाजी, 5 गेंदों में SRH के हाथों से फिसला मैच, 7 विकेटों से जीता लखनऊ

Tagged:

SRH vs LSG Prerak Mankad SRH vs LSG 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर