मैच हाईलाइट्स: 33 चौके-18 छक्के, आखिरी 15 मिनट में लखनऊ ने हिला दी हैदराबाद की दुनिया, 16 करोड़ी खिलाड़ी ने 3 गेंदों में जिता दी हारी हुई बाजी

Published - 13 May 2023, 02:27 PM

SRH vs LSG Match Highlights: आखिरी 15 मिनट में लखनऊ ने हिला दी हैदराबाद की दुनिया, 16 करोड़ी खिलाड़ी न...

SRH vs LSG: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में लखनऊ के सामने 183 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 7 विकेट से हैदराबाद को हराया।

SRH vs LSG: हैदराबाद को लगा पहला झटका

SRH vs LSG: Heinrich Klaasen

हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में कमाल की शुरूआत दिलाने में नाकम रहे । वह पारी के तीसरे ही ओवर में युद्धवीर सिंह का शिकार बने। उन्होंने 5 गेंदो में महज 7 रनों की मामूली सी पारी खेली।

राहुल त्रिपाठी हुए आउट

राहुल त्रिपाठी का बल्ला इस सीजन में पहले की तरह नहीं बोल रहा है। वह बल्ले से रन नहीं बना पा रहे है। उनका बल्ला मानो खामोश ही हो गया। ऐसा ही कुछ प्रदर्शन लखनऊ के खिलाफ भी जारी रहा है। उन्होंने महज 13 गेंदो का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली। और वह पारी के 6वें ओर में यश ठाकुर का शिकार बने। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन रहा।

SRH vs LSG: मिश्रा का शिकार बने अनमोलप्रीत

lअनमोल प्रीत इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल की जगह बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि, वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके शामिल रहे। उनका विकेट पारी के 9वों ओवर में अमित मिश्रा ने लिया। 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन रहा।

क्रुणाल पांड्या ने लिए दो गेंद में दो विकेट

पारी का 12वां ओवर कप्तान क्रुणाल पांड्या लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की पहली गेदं पर पहले मारक्रम को स्टंप आउट कियाय़ इसके बाद पहली गेंद खेल रहे ग्लेन फिलिप क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 2 गेंदो में हैदराबाद के 2 बड़े खिलाड़ी आउट किए।

SRH vs LSG: तेज पारी खेल कर आउट हुए हैनरिक क्लासेन

हैनरिक क्लासेन का बल्ला इस पूरे सीजन में जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने अब तक जितने भी मुकाबले खेले है उसमे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ महज 2 गेंदो का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। वहीं उनका विकेट पारी के 19वें ओवर की आकिरी गेदं पर आवेश खान ने लिया।

लखनऊ को मिला 183 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा।

SRH vs LSG: सस्ते में आउट हुए मायर्स

काइल मायर्स हैदराबाद के खिलाफ डी कॉक के साथ एक बार फिर से ओपनिंग की कमान संभालते हुए नजर आए। हालांकि, वह इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह पारी के चौथे ओवर में 14 गेंदो का सामना करते हुए 2 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट स्पिनर गेंदबाज ग्लेन फिलिप ने लिया।

SRH vs LSG: लखनऊ को लगा दूसरा झटका

डी कॉक हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से काफी शानदार नजर आ रहे थे। उन्होंने आउ होने से पहले 19 गेंदो में 29 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। डी कॉक का विकेट मयंक मांकड ने लिया। वहीं 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर लखनऊ का स्कोर 68 रन है।

प्रेरक मांकड ने पूरी की आईपीएल की पहली फिफ्टी

प्रेरक मांकड पहली बार लखनऊ की तरफ से खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। इसी बीच उन्होंने पारी के 15वें ओवर में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया। उन्होंने यह फिफ्टी मबज 35 गेंदो में पूरी की।

स्टोयनिस हुए आउट

इस मैच में स्टोयनिस ने 25 गेंदो का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनका विकेट 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्पिनर गेंदबाज अभिषेक शर्मा ने लिया। इसी ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज पूरन ने आते ही अभिषेक को 3 लगातार छक्के जड़े। वहीं इस ओवर में कुल 31 रन भी आए। 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन रहा। जीत के लिए लखनऊ को 18 गेंदो में 24 रनों की आवश्यकता है।

पूरन ने खेली कमाल की पारी

इस मुकाबले में पूरन एक अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने महज महज 13 गेंदो में 338.46 के स्ट्राइक रेट से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

लखनऊ ने जीता 7 विकेट मुकाबला

लखनऊ की टीम ने हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उन्होंने इस मुकाबले को 5 गेंद शेष ही खत्म कर दिया।हैदराबाद को इस मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार मिली।

Tagged:

SRH vs LSG IPL 2023 Krunal Pandya Aiden Markram
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.