गौतम गंभीर के चहेते का कटेगा पत्ता, तो होगी स्टार भारतीय की एंट्री, SRH के खिलाफ ऐसी होगी लखनऊ की प्लेइंग-XI

Published - 12 May 2023, 12:54 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:09 AM

SRH vs LSG: हैदराबाद के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है लखनऊ, गंभीर के चहेते का पत्ता कटना तय
SRH vs LSG: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के हॉमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीम आईपीएल के 10वें मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी है।
इस मैच में लखनऊ की टीम ने एडन मारक्रम एंड कम्पनी को 5 विकेट से करारी हार थमाई थी। लेकिन, इस दौरान लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में थी। हालांकि, चोट के चलते केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में टीम की कमान क्रुणाल पांड्या को सौपी गई है। ऐसे में लखनऊ की टीम राहुल को बाहर होने से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

वहीं इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम भी लखनऊ से अपने पिछले मुकाबले का हार का बदला लेने के इरादे लेकर मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में पांड्या इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते है। तो चलिए जानते है लखनऊ की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।

LSG Playing XI: दीपक हुड्डा पर गिर सकती है गाज

दीपक हुड्डा का ये सीजन किसी बुरे सपने जैसा बीत रहा है। वह आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके है। उनका बल्ला इस पूरे सीजन में उनसे खासा नाराज नजर आ रहा है। उन्होंने टीम की जीत में अब तक खेले गए किसी भी मुकाबले में बल्ले से किसी भी प्रकार का कोई योगदान नहीं दिया है। उन्होंने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 91.42 की खराब स्ट्राइक रेट से महज 64 रन बनाए है। वहीं उनके स्थान पर कप्तान और टीम मैनेजमेंट मनन वोहरा को शामिल कर सकते है।

SRH vs LSG मोहसिन खान का चयन भी सवालों के घेरे में

मोहसिन खान ने चोट से ऊभरन के बाद पहला आईपीएल मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उनके टूर्नामेंट की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने पिछले सीजन में कमाल का खेल दिखाया था। लेकिन वो अपने पहले ही मुकाबले में प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए। गुजरात की सलामी जोड़ी ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने उनकी पावरप्ले में जमकर सुताई की।

मोहसिन ने 3 ओवर में 14 की खराब इकॉनोमी रेट से 42 रन खर्च किए। वहीं उनके नाम एक विकेट जरूर रहा था। लेकिन, उनके स्थान पर टीम में युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस गेदंबाज ने अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदबाजी से हरी किसी को प्रभावित किया है।

LSG Playing XI: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान।

Tagged:

IPL 2023 Aiden Markram SRH vs LSG Krunal Pandya LSG Playing XI