बैक टू बैक दूसरी हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों से नाखुश नजर आए विलियमसन, ठहराया हार का पूरा जिम्मेदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kane Williamson Statement After Loss 1st IPL 2022 Match Against RR- Picture Credit BCC_

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 12वां मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH vs LSG) के बीच खेला गया है। जब टॉस का सिक्का उछला, तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में जाकर गिरा। पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही।

हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने महज 2 ओवर में लखनऊ के दो विकेट तो चटकाए। लेकिन उनकी यह गेंदबाजी टीम के लाज नहीं बचा पाई और टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 में मिली दूसरी हार के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन का क्या कहना है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए.....

SRH vs LSG: हैदराबाद ने महज 12 रनों से गंवाया मैच

SRH vs LSG

लखनऊ सुपर जाइनट्स का टॉप ऑर्डर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह फेल होता हुआ नजर आया है। सिर्फ 27 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, जिसमें क्विंटन डिकॉक(1), एविन लूइस(1) और मनीष पांडे(11) का विकेट शामिल था। इसके बाद अनुमान लगे जाने लगे की हैदराबाद की टीम इस मुकाबले (SRH vs LSG)  में कब्जा कर जीत का परचम लहरा सकती है।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल दीपक हुड्डा ने कप्तान के. एल राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला और 62 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर डाली। जिसके बाद लखनऊ ने हैदराबाद को 170 का टारगेट दिया। जिसे हैदराबाद पूरा करने में नाकामयाब हुई। हैदराबाद का हाई स्कोर 44 रन रहा। हैदराबाद का बॉलिंग डिपार्ट्मन्ट तो बहुत शानदार रहअ लेकिन टीम बैटिंग में मात खा गई।

क्या केएल राहुल और दीपक हुड्डा है SRH की हार के जिम्मेदार?

Kane Williamson Match Presentaion Today

4 अप्रैल को आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG)  के हाथों मिली हार के बाद केन विलियमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन में बताया कि किस वजह से उन्होंने इस मैच को गंवाया। साथ ही उन्होंने अपनी बॉलिंग में सुधार को लेकर भी अपना बयान दिया। केन विलियमसन ने कहा,

यदि आप प्रदर्शन को देखें, तो निश्चित रूप से हमारे पहले आउटिंग से काफी सुधार हुआ था। गेंद से शुरुआत शानदार रही। एक मजबूत स्थिति में थे .. अगर हम उस अगली साझेदारी को तोड़ सकते थे। हुड्डा और राहुल को श्रेय। मुझे लगता है कि बल्ले के साथ झलकियां थीं। यह काफी क्लोज मैच था लेकिन काफी करीब नहीं था। एक अच्छी सतह की तरह लग रहा था।"

"170 किसी भी दिन एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है.. अच्छा खेलना है। लेकिन साथ ही हम जानते थे कि क्या हम साझेदारी बना सकते हैं, उचित शुरुआत कर सकते हैं, हमारे पास पर्याप्त हिटिंग एबिलिटी है। आज काफी काम नहीं किया। गेंद के साथ उनकी भूमिका वाले लोग उत्कृष्ट थे। यह छोटा मार्जिन है। कुछ और कुछ दो और पीछा काफी अलग आकार लेता है।

SRH vs LSG 2022 SRH vs LSG SRH vs LSG IPL 2022