SRH vs LSG मुकाबले में ये धुरंधर बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग, पॉवर प्ले में रनों की बारिश तय

Published - 03 Apr 2022, 03:32 PM

IPL 2022, SRH vs LSG

IPL 2022: आईपीएल का 12वां मुकाबला सनराजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (SRH vs LSG) के बीच 4 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में केन विलियमसन और केएल राहुल आमने सामने होगे. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. लखनऊ टीम ने दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि सनराजर्स हैदराबाद ने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.आइये जानते हैं दोनों टीमों की ओर से कौन से बल्लेबाज पारी की शुरूआत कर सकते हैं ?

SRH की तरफ ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत

Kane Williamson and Abhishek Sharma
Kane Williamson and Abhishek Sharma

सनराजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ इसी जोड़ी को मैदान पर देखा गया था. कप्तान बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा छेड़छाड़ करना नहीं चाहेंगे. क्योंकि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन खुद बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. विलियमसन अनुभवी खिलाड़ी है और मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खेलना जानते है. काफी लंबे समय से आईपीएल खेल रहे है. ऐसे में कप्तान केन विलियमसन से लखनऊ के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है.

हैदराबाद की तरफ से 21 साल युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा पिछले मुकाबले में ओपिनंग का जिम्मा दिया गया था, लेकिन वो 19 गेंदों में 9 रन ही बनाकर सस्ते में आउट हो गए. अभिषेक शर्मा ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की थी. वो जानते हैं कि विकेट पर टिकना कितना अहम है, क्योंकि दूसरे छोर पर केन विलियमसन उनके साथ खड़े होते हैं. जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रन रेट को बड़ी आसानी से ऊपर बढ़ा सकते हैं. अभिषेक शर्मा को पिछले मैच से सबक लेते हुए लखनऊ के खिलाफ बड़ी ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. तभी हैदराबाद अपना पहला मैच जीतने में सफल हो पाएगी.

क्विटन डीकॉक और केएल राहुल

KL Rahul and Quinton de Kock
Quinton de Kock And KL Rahul

लखनऊ सुपर जॉयइंट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार तरीके से दौड़ लगाते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाने में माहिर प्लेयर हैं. ऐसे में रनों की बरसात होना तय है. केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान भी हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे.

पिछल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बरसा था. पहले विकेट के लिए केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बीच 99 रन की साझेदारी हुई थी. केएल राहुल ने (40) और क्विंटन डीकॉक ने (61) की शानदार पारी खेली थी. ये ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर सनराजर्स हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. दोनों खिलाड़ियों के पास पॉवर प्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. जैसा कि पिछले मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था.

Tagged:

IPL 2022 SRH vs LSG SRH vs LSG 2022 Kane Williamson and Abhishek Sharma Opening Pair
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर