SRH vs LSG: 13 मई को आईपीएल डबल हेडर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच प्लेऑफ मे पहुंचने के दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. ऐसे में ऐडन मार्करम (Aiden Markram) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि एलएसजी के खिलाफ एसआरएच की प्लेइंग-11 कैसी होगी?
SRH vs LSG: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत
शनिवार को लखनऊ (SRH vs LSG) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबा की ओर केअभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और अनमोलप्रीत को पारी की शुरूआत कर सकते हैं. अनमोलप्रीत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी में इम्पैक्ट दिखाते हुए 33 रनों की शानदार पारी खेली थी.
वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा टीम अच्छी शुरूआत दिलाई थी. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 34 गेंदों में 55 रन बनाए थे. जबकि अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन ठोक डाले थे. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी LSG के खिलाफ घातक साबित सकते हैं.
हैरी ब्रूक को मौका मिलन मुश्किल
SRH vs LSG: कुछ ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
एडेन मार्करम इस मुकाबले (SRH vs LSG) में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे तीन घातक गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में केकेआर राजस्थान के खिलाफ ये गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट का मोर्चा विवरांत शर्मा और मयंक मारकंडे, संभाल सकते हैं. यह दोनों खिलाड़ी स्पिन का जादू दिखाने में माहिर है.
SRH की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक नहीं यह खतरनाक खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान! हुआ बड़ा खुलासा