WATCH: नो-बॉल पर मचा बवाल, लखनऊ को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी, तो हैदराबाद के दर्शकों ने LSG पर फेंके नट-बोल्ट

Published - 13 May 2023, 12:51 PM

SRH vs LSG: लखनऊ को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी, तो हैदराबाद के दर्शकों ने LSG पर फेंके नट-बो...

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच IPL 2023 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इस मैच के 19वें ओवर के दौरान एक विवाद देखने को मिला. यह विवाद NO Ball को लेकर था. क्लियर नो होने के बावजूद भी थर्ड अंपायर ने नहीं दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह भड़क गए और अंपायर को ट्रोल करने लगे.

SRH vs LSG: नो बॉल पर छिड़ा ट्विटर वार

Image

आईपीएल का सीजन धीरे- धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. 16वें सीजन में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. इस दौरान काफी मैदान पर काफी नोकझोंक भी देखने को मिली है. लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में NO Ball को लेकर विवाद देखने को मिला.

हुआ कुछ यूं था कि आवेश खान 19वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी जो कि कुल टॉस और कमर से काफी ऊपर थी. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने इस डिलिवरी को NO Ball करार दे दिया था.

थर्ड अंपायर ने बदला फैसला

जिसके बाद रिप्ले में चेक किया गया तो गेंद कमर से काफी ऊपर थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इस वजह से नो बॉल नहीं दिया कि बल्लेबाज का पैर मुड़ रहा था. अगर वह सीधा खड़े होते तो यह गेंद कर से ऊपर नहीं जाती. लेकिन फैंस को अंपायर का तथ्य पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर अंपयार को ट्रोल करते हुए फिक्सिंग के आरोप मंढ़ने शुरू कर दिए.

वहीं इस घटना को देख मैदान पर मौजूद दर्शकों ने लखनऊ सुपर जाइनट्स के डग-आउट पर हमला कर दिया. क्रीकबज की खबर के अनुसार दर्शकों ने गौतम गंभीर की टीम पर नट और बोल्ट फेंके, जिसके कारण मुकाबले को रोकना पड़ा.

थर्ड अंपायर के फैंसले पर भड़के फैंस

https://twitter.com/utsav045/status/1657349256779563008

यह भी पढ़े: प्लेऑफ में जगह बनाने के फाफ डु प्लेसिस चलेंगे ‘विराट’ चाल, राजस्थान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

Tagged:

SRH vs LSG Aavesh Khan