SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच IPL 2023 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इस मैच के 19वें ओवर के दौरान एक विवाद देखने को मिला. यह विवाद NO Ball को लेकर था. क्लियर नो होने के बावजूद भी थर्ड अंपायर ने नहीं दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह भड़क गए और अंपायर को ट्रोल करने लगे.
SRH vs LSG: नो बॉल पर छिड़ा ट्विटर वार
आईपीएल का सीजन धीरे- धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. 16वें सीजन में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. इस दौरान काफी मैदान पर काफी नोकझोंक भी देखने को मिली है. लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में NO Ball को लेकर विवाद देखने को मिला.
हुआ कुछ यूं था कि आवेश खान 19वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकी जो कि कुल टॉस और कमर से काफी ऊपर थी. जिसके बाद मैदानी अंपायर ने इस डिलिवरी को NO Ball करार दे दिया था.
थर्ड अंपायर ने बदला फैसला
जिसके बाद रिप्ले में चेक किया गया तो गेंद कमर से काफी ऊपर थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इस वजह से नो बॉल नहीं दिया कि बल्लेबाज का पैर मुड़ रहा था. अगर वह सीधा खड़े होते तो यह गेंद कर से ऊपर नहीं जाती. लेकिन फैंस को अंपायर का तथ्य पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर अंपयार को ट्रोल करते हुए फिक्सिंग के आरोप मंढ़ने शुरू कर दिए.
वहीं इस घटना को देख मैदान पर मौजूद दर्शकों ने लखनऊ सुपर जाइनट्स के डग-आउट पर हमला कर दिया. क्रीकबज की खबर के अनुसार दर्शकों ने गौतम गंभीर की टीम पर नट और बोल्ट फेंके, जिसके कारण मुकाबले को रोकना पड़ा.
थर्ड अंपायर के फैंसले पर भड़के फैंस
https://twitter.com/utsav045/status/1657349256779563008
That was a clear no ball 👀 horrific use of technology continues...
— Anuj Nitin Prabhu (@APTalksCricket) May 13, 2023
On field umpires: No Ball
— Abhishek Manchanda (@abhi_manchanda_) May 13, 2023
Commentators in Hindi: No Ball
Commentators in English: No Ball
Third Umpire + @LucknowIPL : That's a fair delivery! @IPL kya khake baitha hai re tumhara umpire?#SRHvsLSG #IPL2023 pic.twitter.com/EBhsYumanL
But it was a no ball. pic.twitter.com/6JCFLnK3bq
— Raghav Gupta (@Raghavg175) May 13, 2023
Worst umpiring it's clear no ball
— taha abbas 🦁 (@tahaabb62883980) May 13, 2023
😞😞😞😞
Plz dnt do these kind of things in playoffs
Last night ko party kar ke aya tha kya 😅😂😂😂 @SunRisers #LSGvSRH
#starniadugu
— maddu (@maddu80263375) May 13, 2023
Adi no ball and wide ee kadha...is umpire blind?
Wellcome to Indian fixing league 🥳
— HHKD (@hh_ka_dushman) May 13, 2023
Thats a mc umpiring level in ipl
— Imperfect (@pspersevere33) May 13, 2023
लगता है अंपायर की रात की उतरी नहीं हैं...😀
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) May 13, 2023
यह भी पढ़े: प्लेऑफ में जगह बनाने के फाफ डु प्लेसिस चलेंगे ‘विराट’ चाल, राजस्थान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव