SRH vs LSG Highlights:आईपीएल 2024 में मैच नंबर 57 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 4 विकेट खोकर 165 रनों का सामान्य स्कोर खड़ा किया. एलएसजी की ओऱ से आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 48 रनों का योगदान दिया. दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की टीम को ज़बरदस्त शुरुआत मिली. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एसआएच को तूफानी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे, जिसकी वजह से हैदराबाद ने मुकाबला आसानी के साथ अपने नाम कर लिया.
SRH vs LSG Highlights: लखनऊ- 165/4
1 से 6 ओवर|| लखनऊ- 27/2
- भुवनेश्वर कुमार ने 2.1 ओवर में डी कॉक को पहले विकेट के रूप में चलता किया. उन्होंने 5 गेंद में 2 रन बनाए.
- भुवी ने 4.2 ओवर में एलएसजी को दूसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने मार्कस स्टोयिनस को आउट कर दिया. उन्होंने 5 गेंद में 3 रन बनाए.
SRH vs LSG Highlights: 7 से 15 ओवर||102/4
- 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल की संघर्ष भरी पारी खत्म हुई. उन्हें पैट कमिंस ने चलता किया. राहुल ने 33 गेंद में 29 रन बनाए.
- कमिंस ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे क्रुणाल पंड्या को रन आउट कर लखनऊ को चौथा झटका दिया. पंड्या ने 21 गेंद में 24 रनों की पारी खेली
15 से 20 ओवर- 165/4
- चार विकेट खोने के बाद एलएसजी की पारी को आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने संभाला. दोनों ने अंत तक खड़े रहकर एलएसजी को सम्मानजन स्कोर तक पहुंचा दिया.
- बदोनी ने 30 गेंद में 9 चौके की मदद से 55 रनों की पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 48 रनों का योगदान दिया.
SRH vs LSG Highlights: हैदराबाद- 167/0
1 से 6 ओवर- 107/0
- सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर हैदराबाद को धुआंधार शुरुआत दिलाई. टीम ने पहले पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 107 रन जोड़ दिए.
- अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में 46 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे, जबकि ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में 58 रन बनाकर एलएसजी के गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिए.
7 से 9.4|| ओवर- हैदराबाद-167/0
- ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए हैदराबाद को जीत दिला दी.
- हेड ने 30 गेंद में 89 रनों की पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 75 रनों की पारी खेलकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा