ग्लेन फिलिप्स: 12 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में एडेन मार्करम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का टारगेट दिया। जिसको हासिल करने के लिए उतरी एसएसजी की शुरुआत साधारण रही। इस बीच हैदराबाद के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की अनोखी फील्डिंग देखने को मिली। सुपर जायंट्स का चौका बचाने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी।
चौका बचाने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने लगाई जान की बाजी
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए फ़ज़ल हक फ़ारूकी आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने प्रेरक माकंड से हुआ। गेंदबाज द्वारा ऑफ स्टंप पर डाली गई गुड लेंथ की गेंद पर प्रेरक ने बाउंड्री के लिए बड़ा शॉट्स खेला। उन्होंने कवर और प्वाइंट के बीच से बेहतरीन शॉट लगाया। हालांकि, शॉर्ट कवर्स पर अभिषेक शर्मा ने इस चौकों रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह ऐसे नहीं कर सके। जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने बॉल को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई।
उन्होंने स्लाइड कर गेंद को लपकना चाहा, जिसमें वह असफल हो गए। छलांग लगाकर उन्होंने दूसरी बार कोशिश की और फिर चूक गई। जिसकी वजह से लखनऊ के खाते में चार रन चले गए। वहीं उनकी इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वह भले ही चौका नहीं बचा सके, मगर अपने इस प्रयास से उन्होंने महफ़िल लूट ली।
इसके साथ बताते हुए चले कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइज़र्स हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन रहें। इन दोनों के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
ग्लेन फिलिप्स की दमदार फील्डिंग का वीडियो:
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1657371265563521026?s=20