KXIPvsSRH: 3 खिलाड़ी जिनपर इस मैच के दौरान रहेंगी सबकी नजरें, जो बदल सकते हैं पूरा मैच

Published - 07 Oct 2020, 03:03 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के इस सीजन का 22वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 8 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए दोनों टीमों को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। जो भी टीम इस मुकाबले में हारती है उसके लिए प्लेऑफ का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा।

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के स्थान के बारे में बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब फिलहाल सबसे निचले स्थान पर का बीज है वही सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल छठे स्थान पर है। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन आज हम बात करेंगे तीन ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जिनके प्रदर्शन पर सबकी नजरे होगीं।

केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब)

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल फिलहाल इस सीजन के सर्वोच्च स्कोरर हैं, किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल भले पांच में से चार मुकाबले गंवा दिए हैं, लेकिन केएल राहुल का प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतरीन रहा है। केएल राहुल इस सीजन अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में एक शानदार शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 302 रन बना चुके हैं, लोगों को उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी केएल राहुल के बल्ले से रन निकलेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल के अब तक के आंकड़े काफी बेहतरीन रहे हैं, अब तक केएल राहुल हैदराबाद के खिलाफ मैच 6 खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 52.40 की औसत और 135.75 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक की बदौलत 262 रन बनाए। केएल राहुल अब तक हैदराबाद के खिलाफ 25 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।

राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)

rashidkhan_

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान के फिरकी का जादू अब लौट आया है शुरुआती कुछ मुकाबलों में राशिद खान की गेंदबाजी संतोषजनक नहीं रही थी लेकिन अब वह जबरदस्त गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो मैच के दौरान राशिद खान के 4 ओवर काफी अहम होने वाले हैं।

राशिद खान के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन 5 मैचों में पांच बल्लेबाजों को आउट किया वही उनके गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 5.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए। अगर पंजाब के खिलाफ राशिद खान के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुल 6 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने पंजाब के 11 बल्लेबाजों को आउट किया।

अगर उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए जो कि काफी किफायती है। अगर आगामी मुकाबले में भी राशिद खान ऐसा प्रदर्शन करने में सफल हुए तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुश्किल पड़ जाएगी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुकाबले में जीत हासिल करना आसान हो सकता है

डेविड वॉर्नर (किंग्स इलेवन पंजाब)

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में लोगों की नजर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर भी होगी। आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले डेविड वॉर्नर इस साल उतना बेहतर प्रदर्शन अब तक नहीं कर पाए हैं। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने भले शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके थे जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद को उम्मीद होगी कि उनके कप्तान टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

अगर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक पंजाब के खिलाफ कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 54.60 की औसत एवं 142.17 के स्ट्राइक रेट से 819 रन बनाए डेविड वॉर्नर पंजाब के खिलाफ अब तक कुल 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Tagged:

सनराइजर्स हैदराबाद केएल राहुल डेविड वार्नर