SRH vs KKR: कोहली की टोली ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, तो केकेआर ने बढ़ाया एक और कदम

Published - 03 Oct 2021, 06:08 PM

RCB

सुपर रविवार में दो बेहतरीन मैच खेले गए। दोपहर में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स के सामने 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शाम को दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने SRH को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस सुपर संडे के बाद कुछ ऐसा है अंक तालिका का हाल:-

RCB ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

RCB

पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में एक शानदार जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 165 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसका पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 158 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और विराट की बोल्ड आर्मी ने 6 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही अब 3 टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं और चौथे स्थान के लिए टीमों के बीच जंग जारी है।

KKR ने बढ़ाया प्लेऑफ की ओर एक कदम

RCB

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने 116 रनों का आसान लक्ष्य खड़ा किया। ऐसा लग रहा था कि इस मैच को KKR अच्छे रन रेट के साथ जीतेगी। मगर जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

हालांकि आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया है। कहना गलत नहीं होगा की अब केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह कुछ आसान हो गई है।

यहां देखें पूरी अंक तालिका

TEAM M W L PT NRR
CSK 12 9 3 18 +0.829
DC 12 8 3 16 +0.551
RCB 12 8
4
16
-0.157
KKR 13
6 7
12 +0.294
PBKS 13
5 8 10
-0.241
RR 12
5 7
10 -0.337
MI 12 5 7 10 -0.453
SRH 12
2
10
4

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स