SRH vs KKR: ''टीम से खुश हूं...'' 110 रन से जीत के बाद कप्तान कमिंस ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, अगले साल के लिए कही ये बड़ी बात
Published - 25 May 2025, 11:44 PM

Table of Contents
SRH vs KKR: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हाई स्कोरिंग मुकाबले में एकतरफा शिकस्त दे दी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑरेंज आर्मी ने हेनरिक क्लासेन के शतक और ट्रेविस हेड की 76 रन की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 278 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर (SRH vs KKR) सिर्फ 168 पर सिमट गई और इस मुकाबले को 110 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। हैदराबाद की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।
मैं खुश हूं- कमिंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 110 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...
''पिछले कुछ मैचों में बहुत कुछ ठीक रहा। कमाल की बल्लेबाजी। हमारे पास काबिलियत है, लेकिन हम कुछ हिस्सों में इससे भी बेकार नहीं खेल सकते थे। टीम में ऐसी खिलाड़ी है जो ज्यादातर बार टीम फाइनल में पहुंचा सकते हैं। इस साल यह कारगर नहीं रहा। इस सीजन हमें इस तरह के विकेट मिलें जहां हम ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकें, लेकिन कुछ ऐसे विकेट भी हैं जहां हमें 170 रन बनाने होंगे जो हम सही तरीके से नहीं बना पाए। ऐसा लगता है कि कई खिलाड़ियों को मौके मिले। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और बाहर होने के बावजूद टीम से वाकई खुश हूं।''
हेनरिक-हेड की जोड़ी ने मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बैटिंग करने उतरी अभिषेक और हेड की खतरनाक जोड़ी ने टीम को 41 गेंदों पर 92 रन की धांसू शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अभिषेक 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे हेनरिक क्लासेन ने पहली गेंद से ही केकेआर (SRH vs KKR) के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया।
क्लासेन के आने के बाद केकेआर (SRH vs KKR) के गेंदबाजों को एक छोर से हेड कुटाई कर रहे थे तो एक एंड से क्लासेन गेंद को दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट करने का कार्य बखूबी निभा रहे थे। इस मैच में जहां ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली तो हेनरिक क्लासेन ने पहले सिर्फ 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 39 गेंदों पर 7 चौके, 9 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस दौरान क्लानेस का स्ट्राइक रेट 269.23 का था।
उनादकट ने उड़ाई केकेआर की नींद (SRH vs KKR)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जहां पहले हैदराबाद (SRH vs KKR) के बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला तो ऑरेंज आर्मी के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और देखते ही देखते केकेआर की पारी को 18.4 ओवर में 168 रन समेट दिया। इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया तो युवा हर्ष दुबे ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
वहीं, इशान मलिंगा ने 3.4 ओवर में 31 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित कीं तो वहीं, हैदराबाद को एक विकेट रन आउट के रूप में मिला। इस तरह हैदराबाद ने पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला भी इस बार केकेआर (SRH vs KKR) से ले लिया।
ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन ने कहीं का नहीं छोड़ा, फिर इस भारतीय ने KKR को तोड़ा, 110 रनों से जीता SRH
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: CSK ने मुंबई को फायदा पहुंचाया, GT को टॉप-2 की रेस में फंसाया