SRH vs KKR: जानिए तीसरे मैच में किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं दोनों टीमें

Published - 11 Apr 2021, 06:53 AM

IPL 2021

आईपीएल 2021 शुरु हो चुका है और लग चुका है क्रिकेट में रोमांच का तड़का। अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के साथ टूर्नामेंट की विनिंग शुरुआत करना चाहेंगी। तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि दोनों टीमें किन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

कांटे की टक्कर के लिए हो जाइए तैयार

srh

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले अब तक 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 ने केकेआर ने जीत दर्ज की है और हैदराबाद ने 7 मैच जीते हैं। यदि आप हैड टू हैड पर गौर करें, तो केकेआर का पलड़ा भारी लगता है, लेकिन हैदराबाद का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि पिछले सीजन में इस टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और टीम पहले से अधिक मजबूत हो चुकी है।

इसके अलावा केकेआर की टीम को इयोन मोर्गन की कप्तानी पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि ये पहला सीजन है जब उन्हें आईपीएल में सीजन के शुरुआत से ही कप्तानी करने का मौका मिल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा की दोनों में से कौन सी टीम पहला मै जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का विजयी आगाज करती है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें

टूर्नामेंट का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही कप्तान अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। यहां शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस,डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और मनीष पांडे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं। हालांकि सभी को इंतजार होगा कि कुलदीप यादव का ये सीजन कैसा रहेगा, क्योंकि उन्हें पिछले लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके नहीं मिल सके हैं।

कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

SRH

कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करुण नायर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, मोहम्मद नबी, विजय शंकर।

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स