SRH vs KKR: आईपीएल का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स (SRH vs KKR) के बीच 4 मई को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीजन SRH के लिए अभी तक निराशाजनक रहा है.
हैदराबाद ने अबतक 8 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 3 मैच में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐडन मार्करम (Aden Markram) इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में बढ़त बनाना चाहेंगे. इस चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि केकेआर के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग-11 कैसी होगी?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत
गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स (SRH vs KKR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. क्योंकि पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी. हालांकि मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन ठोक डाले थे. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
पिछले मुकाबले में SRH के मध्य क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद और मार्करम जैसे धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगातकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं फिनिशर साबित
हैरी ब्रूक और अब्दुल समद केकेआर के खिलाफ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. दोनों खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. हैरी ब्रूक गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वह इसी टीम के खिलाफ ईडन गार्डन पर 55 गेंद पर 100 रन बना चुके हैं. वहीं अब्दुल समद में भी बड़े प्राहर लगाने की क्षमता है. जो केकेआर के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं.
SRH vs KKR: कुछ ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
SRH के पास तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक जैसै धातक गेंदबाज है. तीनों गेंदबाज विकेट- विकेट चटकाने मे माहिर है. पिछले मुकाबले में भुवी ने काफी भुवनेश्वर और मयंक मारकंडे ने अच्छी गेंदबाजी की थी. जबकि स्पिन डिपार्टमेंच का मोर्चा अकील होसेन और मयंक मारकंडे संभाल सकते हैं. इस मैच मे भी यह खिलाड़ी नितिश राणा के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं.
SRH की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक.