13 करोड़ी बल्लेबाज होगा बाहर, तो चमकेगी भारतीय स्टार की किस्मत, KKR के खिलाफ ऐसी होगी SRH की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SRH vs PBKS SRH Playing XI: पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग-XI में होगी 300 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज की एंट्री

SRH vs KKR: आईपीएल का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स (SRH vs KKR) के बीच 4 मई को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीजन SRH के लिए अभी तक निराशाजनक रहा है.

हैदराबाद ने अबतक 8 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 3 मैच में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐडन मार्करम (Aden Markram) इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में बढ़त बनाना चाहेंगे. इस चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि केकेआर के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग-11 कैसी होगी?

ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत

Abhishek Sharma IPL 2022: IPL में अजब-गजब! बल्लेबाज ने एक पारी में दो बार लगाई फिफ्टी, जानें कैसे - abhishek sharma fifty vs csk short run csk vs srh ipl 2022 tspo - AajTak

गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइजर्स (SRH vs KKR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. क्योंकि पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी. हालांकि मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन ठोक डाले थे. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं.

मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

अगर मिडर ऑर्डर की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मध्य क्रम काफी मजबूत नजर आता है. लेकिन मीडिल अपने प्रदर्शन से कोई कमाल किया नहीं है. टीम को अभी कर निराशा ही हाथ लगी है.

पिछले मुकाबले में SRH के मध्य क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद और मार्करम जैसे धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे. हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगातकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं फिनिशर साबित

IPL 2023: SRH Harry Brook First IPL Century This Edition In 55 Balls Against KKR | KKR Vs SRH: कोलकाता के खिलाफ हैरी ब्रूक ने सिर्फ 55 गेंदों में जड़ा शतक, ईडन

हैरी ब्रूक और अब्दुल समद केकेआर के खिलाफ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. दोनों खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. हैरी ब्रूक गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वह इसी टीम के खिलाफ ईडन गार्डन पर 55 गेंद पर 100 रन बना चुके हैं. वहीं अब्दुल समद में भी बड़े प्राहर लगाने की क्षमता है. जो केकेआर के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं.

SRH vs KKR: कुछ ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट

SRH के पास तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक जैसै धातक गेंदबाज  है. तीनों गेंदबाज विकेट- विकेट चटकाने मे माहिर है. पिछले मुकाबले में भुवी ने काफी भुवनेश्वर और मयंक मारकंडे ने अच्छी गेंदबाजी की थी. जबकि स्पिन डिपार्टमेंच का मोर्चा अकील होसेन और मयंक मारकंडे संभाल सकते हैं. इस मैच मे भी यह खिलाड़ी नितिश राणा के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं.

SRH की संभावित प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज: केएल राहुल से बीच सीजन छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को लखनऊ ने सौंपी कमान, चोट ने खत्म किया KL का करियर!

Aden Markram IPL 2023 SRH PLAYING XI SRH vs KKR 2023