VIDEO: सिक्स मारने के बाद दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिरे राहुल त्रिपाठी, फिर हुए रिटायर्ड-हर्ट
Published - 11 Apr 2022, 07:12 PM

SRH vs GT: आईपीएल 2022 में आज यानी 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अंक पाने के लिए कड़ी मशक्कत जारी है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जा चुके हैं।
सिक्स मारते हुए मैदान पर गिरे राहुल त्रिपाठी
गुजरात के द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया है। अभिषेक शर्मा ने 41 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन उनके आउट होने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी 13वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स मारकर मैदान पर गिर गए। जिसके बाद टीम के फिजियो भागकर मैदान पर आए। दृश्य से पता लग रहा था कि राहुल की मांस पेशियों में खिचाव आया। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1513568911295655938?s=20&t=V1U5R2TIgoFw4eggXzpsrA
हैदराबाद ने 8 विकेटों से जीता SRH vs GT मैच
इसके साथ ही बात करे मैच की तो गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने बेहद धीमी शुरुआत की थी। पहले 3 ओवर में मोहम्मद शमी और कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने हैदराबाद की सलामी जोड़ी को पूरी तरह से बांध कर रखा हुआ था। लेकिन इसके बाद पिछले मैच में सनराइजर्स के हीरो रहे अभिषेक शर्मा ने लॉकी फरग्युसन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 3 लगतार चौके मारे।
इस ओवर के बाद से हैदराबाद की पारी को मोमेंटम मिला। जिसके बाद देखते ही देखते पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हो गई। हालांकि 9वें ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए। लेकिन केन विलियमसन ने एक छोर से संभालते हुए 57 रन की पारी खेली। जिसने हैदराबाद की जीत निश्चित कर दी थी, अंत में निकोलस पूरन और एडन मरकर्म की 33 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के पार पहुंचाया।
Tagged:
SRH vs GT IPL 2022 SRH vs GT SRH vs GT 2022 SRH vs GT IPL 2022 news SRH vs GT Latest Update SRH vs GT latest