सनराइजर्स हैराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व वाली टीम को फिल्डिंग करने का न्योता दिया था. उनका फैसला टीम पर बुरी तरह से भारी पड़ा. टीम के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर बिना खाता खोले ही जब अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. कुल मिलाकर यूएई लेग में भी टीम की शुरूआत बेहद निराशाजनक और खराब रही. 20 ओवर में टीम महज 134 रन बनाकर ऑलराउट हो गई.
ओपनर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से हुआ ध्वस्त
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा से एक अच्छी शुरूआत मिलने की उम्मीद थी. लेकिन, वॉर्नर ने उस पर पानी फेर दिया. बिना खाता खोले नोर्त्जे की गेंद पर वो अक्षर पटेल को एक आसान सा कैच दे बैठे और वापस पवेलियन लौट गए. फर्स्ट डाउन केन विलियमसन की मैदान पर एंट्री हुई. उनसे एक बेहतरीन कप्तानी पारी की आशा थी जिस पर वो भी खरे नहीं उतर सके. पहले साहा ने एक-दो बेहतरीन शॉट लगाए. लेकिन पावरप्ले में टीम को साहा के तौर पर दूसी बड़ा झटका लगा.
तेज गेंदबाज रबाडा के ओवर में उन्होंने धवन को कैच थमा दिया और 17 गेंद में 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे और विलियमसन के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हो सकती थी. लेकिन, पहले पावप्ले में लगातार विकेट गंवाए और ज्यादा रन नहीं बना सके. इसके बाद विलियनसन बड़ा शॉट खेलने के चलते अक्षर पटेल की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच दे बैठे. सिर्फ 18 रन बनाकर कप्तान भी सस्ते में निपट गए.
दिल्ली के गेंदबाजी पड़े विलियमसन की टीम पर भारी
कप्तान के जाते ही अगली गेंद पर मनीष पांडे भी अपना विकेट देने में पीछे नहीं रहे. रबाडा की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के सामने घुटने टेक दिए. 15.1 ओवर में टीम ने 6 अहम विकेट गंवा दिए. केदार जाधव के बल्ले से भी कुछ खास रन नहीं निकले और 3 रन बनाकर LBW हो गए. टीम का खराब प्रदर्शन फिर से फैंस के लिए सिरदर्दी बन गया है. अब्दुल समद ने जरूर डेथ ओवर में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन, 28 रन बनाकर वो भी रबाडा की गेंद पर चलते बने.
प्लेऑफ की रेस में केन विलियमसन की टीम की राह अब और भी ज्यादा कठिन हो चुकी है. जिस तरह से शीर्ष बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं वो वाकई कुछ इसी तरह का संकेत देती है. पहले चरण के स्थगित होने के बाद ऐसा लगा था कि, टीम बेहतरीन वापसी करेगी और दिल्ली के लिए मुश्किल खड़ी करेगी. लेकिन, ऐसी उम्मीदों पर टीम के सभी बल्लेबाज सिर्फ पानी फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए चाहिए 134 रन
तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की कप्तानी में एक फिर से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के खिलाफ यूएई लेग में टीम ने जबरदस्त शुरूआत की है. शुरू में भले ही विलियमसन के 2 कैच छूटे. लेकिन, गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. शुरूआत से लेकर आखिर तक दिल्ली के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया. सबसे ज्यादा विकेट रबाडा, नोर्त्जे और अक्षर पटेल ने झटके. दिल्ली के सामने विरोधी टीम ने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा है.