सुपर संडे को खेले गए दो रोमांचक मुकाबले। पहले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर उनके विजयरथ पर लगाम लगाई और अंक तालिका में बादशाहत हासिल की। वहीं हैदराबाद और दिल्ली के बीच खेले गए मैच टूर्नामेंट के पहले सुपर ओवर में पहुंचा, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की। तो आइए आपको सुपर संडे के बाद ऑरेन्ज-पर्पल कैप का हाल बताते हैं।
ऑरेन्ज कैप की रेस में आगे आए
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अब वह 214 रनों के साथ ऑरेन्ज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं दिल्ली के खिलाफ 38 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो 211 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
नंबर-1 पर अभी भी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद हैं, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 28 रन बनाए और अब उनके खाते में 259 रन जमा हो चुके हैं। ऑरेन्ज कैप की रेस में 201 रन के साथ रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। चेन्नई के खिलाफ 34 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल इस लिस्ट में 171 रनों के साथ 9वें स्थान पर और ग्लेन मैक्सवेल 198 रनों के साथ 6वें स्थान पर मौजूद हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और 151 रनों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।
हर्षल पटेल के बाद दूसरे स्थान पर आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गेंदबाजी करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए और अब वह 15 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए और वह कुल 11 विकेटों के साथ इस रेस में नंबर-2 पर पहुंच चुके हैं।
9-9 विकेटों के साथ राहुल चाहर व क्रिस मॉरिस क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं। दीपक चाहर पर्पल कैप की रेस में 8 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं।