मैच हाईलाइट्स: T20 में दिखा टेस्ट का रोमांच, 180 मिनट तक हुई 1-1 रन की लड़ाई, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने दिल्ली को हारी बाजी जिताई

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs DC Match Highlights: 180 मिनट तक हुई 1-1 रन की लड़ाई, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने आखिरी 5 मिनट में दिल्ली को हारी बाजी जिताई

SRH vs DC Match Highlights: सोमवार यानी 24 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 34वां मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मैच खेला गया। जहां डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में हैदराबाद को 9 विकेट खोकर महज 145 रन का टारगेट ही दे सकी। जवाब में डीसी इस टोटल को डिफ़ेंड करने में कामयाब हुई। एसआरएच ने 137 रन बनाए और 7 रन से मुकाबला हार गई।

सनराइज़र्स हैदराबाद को मिली पहली सफलता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पहली ही ओवर में लग गया। तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने फिलिप सॉल्ट को हेनरिक क्लासेन के हाथों आउट कराया। वह गोल्डन डक पर आउट हुए।

मिशेल मार्श लौटे पवेलियन

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर टी नटराजन ने मिशेल मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 15 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

आठवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की हुई दुर्दशा

SRH vs DC Match Highlights

आठवें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स की हालत बुरी कर दी। उन्होंने इसमें तीन विकेट हासिल किए और महज पांच रन दिए। पहले उन्होंने डेविड वॉर्नर को हैरी ब्रुक के हाथों आउट कराया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने सरफ़राज़ खान को कैच आउट किया। आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने अमीन हकीम ख़ान का कैच लपका। 8 ओवर के बाद 62/5।

अक्षर पटेल-मनीष पांडे की जोड़ी ने संभाली दिल्ली की पारी

अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला। दोनों के बीच 59 गेंदों में 69 रन की पार्टनरशिप हुई। 17.5 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अक्षर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने 34 गेंद पर 34 रन बनाए। 18 ओवर के बाद 132/ 6।

मनीष पांडे हुए आउट

SRH vs DC Match Highlights: Manish Pandey

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे को हेनरिक क्लासेन ने रन आउट किया। उन्होंने 27 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। 19 ओवर के बाद 138/7।

दिल्ली कैपिटल्स ने सेट किया 145 रन का टारगेट

खराब बल्लेबाज़ के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बनाया। 20वें ओवर में एनरिक नॉर्त्जे और रिपल पटेल रन आउट हुए।

पावरप्ले में सनराइज़र्स हैदराबाद को गिरा एक विकेट

छठे ओवर की पहली गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे ने हैरी ब्रुक को क्लीन बोल्ड किया। वह 14 गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। 6 ओवर के बाद 36/1।

मयंक अग्रवाल हुए आउट

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल को अमन ख़ान के हाथों आउट कराया। उन्होंने 39 गेंद में 49 रन बनाए। 12 ओवर के बाद 73/2 और जीत के लिए 48 गेंदों पर 72 रन।

राहुल त्रिपाठी का बल्ला रहा खामोश

12.4 ओवर में इशान्त शर्मा की गेंद पर राहुल त्रिपाठी फिलिप सॉल्ट के हाथों आउट हुए। उन्होंने 21 बॉल में 15 रन की पारी खेली । 13 ओवर के बाद स्कोर 77/3 और जीत के लिए 68 गेंद में 42 रन।

आधी हैदराबाद की टीम लौटी पवेलियन

15 ओवर खत्म होने से पूर्व ही हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटी। 13.3 ओवर में पहले कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को आउट किया, जबकि 15.1 में अक्षर पटेल का शिकार एडेन मार्कम बने। 15 ओवर के बाद जीत के लिए 30 गेंदों में 56 रन और टीम का स्कोर 89/5।

दिल्ली की हुई जीत 

SRH vs DC Match Highlights

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम ने अपनी छह विकेट खोई। परिणामस्वरूप, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से आईपीएल 2023 की अपनी दूसरी जीत हासिल की।

IPL 2023 SRH vs DC 2023