SRH vs DC: कप्तान कमिंस ने मैच से पहले उठाया बड़ा कदम, अपने चहेते गेंदबाज को किया बाहर, अब प्लेइंग XI में खेलेगा ये खिलाड़ी
Published - 04 May 2025, 05:16 PM | Updated - 04 May 2025, 05:17 PM

Table of Contents
SRH Playing XI: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सत्र कुछ खास नहीं रहा है। साल 2025 के सीजन में फाइनल में जगह बनाने वाली उप विजेता एसआरएच इस सीजन अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है। इस सीजन हैदराबाद ने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं तो सात बार उन्हें शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है। हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 में उनकी बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड या फिर ईशान किशन जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के होने के बावजूद यह टीम एक-एक जीत के लिए तरसती दिखाई दी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मुकाबले में हैदराबाद (SRH Playing XI) कई बड़े बदलाव कर सकती है।
बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बल्लेबाजों ने काफी साधारण प्रदर्शन किया है। कमिंस एंड कंपनी ने इस सीजन अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 286 रन ठोक दिए थे, लेकिन इस मैच के बाद उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से संघर्ष ही करती दिखाई दी है।
ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड का फॉर्म हैदराबाद टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जबकि हेनरिक क्लासेन का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही रहा है। यही कारण है कि सितारों से सजी हैदराबाद इस सीजन न ही रनों का पीछा सफलतापूर्वक कर पा रही है और ना ही पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो पा रही है।
जीशान अंसारी का कटेगा पत्ता
25 वर्षींय युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) का खेमा लगातार मौका दे रहे हैं लेकिन वह अब तक इन मौकों पर खुद को साबित करने में फेल ही रहे हैं। जीशान ने आईपीएल 2025 में हैदराबाद के लिए कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.83 की औसत से सिर्फ 6 विकेट ही चटकाए हैं। वहीं, जीशान ने इस दौरान 9.74 की महंगी इकॉनमी से रन भी खर्च किए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि जीशान अंसारी की जगह राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। राहुल चाहर ने इस सीजन हैदराबाद (SRH Playing XI) के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने कुल 9 रन खर्च किए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में कौन करेगा ओपनिंग? शुभमन गिल नहीं बल्कि अभिषेक समेत ये 3 बल्लेबाज रेस में शामिल