SRH vs DC: दिल्ली बनाम हैदराबाद में बारिश बनी विलन, मैच हुआ रद्द, जानिए किसको हुआ नुकसान किसे हुआ फायदा

Published - 05 May 2025, 11:31 PM | Updated - 05 May 2025, 11:32 PM

SRH Vs DC Match

SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। मुकाबला रद्द करने के बाद दोनों टीमों में एक-एक अंक बराबर-बराबर बांट दिए गए, जिसके कारण सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। इस मैच में हैदराबाद (SRH vs DC) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर डीसी को पहले के लिए आमंत्रित किया था, जिसके जवाब में डीसी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं डाली गई। मैच समाप्ति के बाद डीसी अंक तालिका में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है।

डीसी के बल्लेबाजों ने किया निराश

SRH Vs DC Match No

आईपीएल के 55वें मुकाबले में हैदराबाद (SRH vs DC) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। पारी की शुरुआत करने उतरी उप कप्तान के साथ करुण नायर (0) पैट कमिंस की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए तो कप्तान कमिंस ने डीसी के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 3 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। वहीं, 8 के निजी स्कोर पर अभिषेक पोरेल भी कमिंस का शिकार बने।

खास बात यह है कि डीसी के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने का कार्य हैदराबाद (SRH vs DC) के कप्तान कमिंस ने उठाया और इसमें उनका साथ विकेट के पीछे मुस्तैद खड़े ईशान किशन ने दिया। तीन बल्लेबाज विकेट के पीछे कैच आउट हुए। लगातार तीन विकेट गंवाने के बाद डीसी से समझदारी वाली बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन पहले कप्तान अक्षर पटेल 6 रन बनाकर आउट हुए तो 10 रन बनाकर केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए। एक समय डीसी (SRH vs DC) का स्कोर 29 रन पर 5 विकेट हो चुका था।

स्टब्स-शर्मा ने खेली धांसू पारी

टॉस और मध्यक्रम के फ्लॉप होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। ट्रिस्टन स्टब्स ने जहां 36 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली तो आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 41 रन बनाकर डीसी को 20 ओवर में 133 रन तक पहुंचाया। वहीं, हैदराबाद (SRH vs DC) की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 शिकार किए तो जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 13 रन देकर एक बल्लेबाज को आउट किया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला। जबकि इशान मलिंगा ने 4 ओवर में 28 रन खर्च करके 1 सफलता अर्जित की। जीशान अंसारी ने 3 ओवर में 30 रन दिए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा।

हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर

डीसी की पारी समाप्त होने के बाद हैदराबाद (SRH vs DC) को जीत के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन अचानक आई बारिश ने न सिर्फ मैच को रद्द करवा दिया बल्कि इसके साथ ही कमिंस एंड कंपनी प्लेऑफ की दौड़ से भी पूरी तरह से बाहर गई है। दरअसल, हैदराबाद को प्लेऑफ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी थी, लेकिन अब उनके सिर्फ 3 मुकाबले शेष हैं और अगर उनमें वह सभी मुकाबले जीत जाती है तो इसके बावजूद वह सिर्फ 13 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। वहीं, दूसरी तरफ डीसी (SRH vs DC) 13 अंकों के साथ अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ''उनके पास कौशल नहीं है...'' ऋषभ पंत पर भड़का पूर्व भारतीय खिलाड़ी, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली सलाह

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: "आ गए असली फॉर्म में" SRH के खिलाफ सिर्फ 133 रन बनाकर ट्रोल हुई दिल्ली कैपिटल्स, अक्षर का सबसे ज्यादा उड़ा मजाक

Tagged:

IPL 2025 SRH vs DC
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर