SRH vs DC: हैदराबाद में आएगी बल्लेबाजों की आंधी या बारिश बिगाड़ देगी खेल, देखें मौसम और पिच की ताजा रिपोर्ट

Published - 04 May 2025, 05:38 PM | Updated - 04 May 2025, 05:39 PM

SRH Vs DC Pitch Reports

SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से सोमवार 5 मई को होगा। यह मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के लिए यह सीजन उतना बेहतर नहीं रहा है जिसकी उम्मीद टूर्नामेंट की शुरुआत में की जा रही थी तो वहीं, दूसरी तरफ अक्षर पटेल की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत काफी जबरदस्त की थी लेकिन पिछले 5 मुकाबलों में से डीसी 3 मुकाबले हार का यहां आ रही है। ऐसे में डीसी के लिए भी यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच की पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है तो मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

पिच पर रहेगा किसका राज

SRH Vs DC Pitch Report

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के गढ़ यानी हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। हैदराबाद का यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है क्योंकि ना ही यहां पर गेंद को स्विंग मिलती है और ना ही सीम, जिसके कारण यहां पर बड़े शॉट्स खेलना काफी आसान हो जाता है। हालांकि, मध्य ओवरों में पिच टूटने के बाद स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मिलती है। हैदराबाद की पिच दुनिया के उन चुनिंदा मैदानों में आते हैं जिसकी पिच काफी सपाट होती है जिसके कारण यहां पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाना काफी आम बात होती है।

सपाट पिच के अलावा यहां पर दूसरी पारी में ओस भी दस्तक देती है जिसके चलते यहां पर टॉस जीतने वाली टीमें भूलकर भी पहले बल्लेबाजी का फैसला नहीं करते हैं। बता दें कि इस सीजन हैदराबाद (SRH vs DC) ने यहां पर एक बार 286 रन का स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था तो पंजाब के खिलाफ दूसरी पारी में हैदराबाद ने आसानी से 245 रन का टारगेट 18.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इन आंकड़ों के अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर किस कदर बल्लेबाजों का राज चलता है तो गेंदबाज सिर्फ बचने के ठिकाने यहां ढूंढते दिखाई देते हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (SRH vs DC) में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ की तरफ बढ़ना चाहेगी तो हैदराबाद इस मैच को अपने पक्ष में करके हैदराबाद के फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेंगे। वहीं, फैंस यह भी जानना चाह रहे हैं कि क्या इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिलेगा तो बता दें कि डीसी और हैदराबाद (SRH vs DC) के फैंस इस मैच का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं। साथ ही मैच के दौरान मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है जिसके चलते खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। दिन के समय यहां का तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के करीब रह सकता है।

ये भी पढ़ें- धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास

Tagged:

IPL 2025 SRH vs DC Weather and pitch Reports
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.