SRH vs DC: डीसी बनाएगी पावर प्ले में इतने रन, ये खिलाड़ी लेगा सबसे ज्यादा विकेट, देखें SRH vs DC प्रेडिक्शन

Published - 04 May 2025, 06:15 PM | Updated - 04 May 2025, 06:16 PM

DC Vs SRH IPL 2025 Match 55th

SRH vs DC: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सोमवार 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में को जीतने के लिए यह दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। उप विजेता हैदराबाद के लिए साल 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के विपरीत रहा है। वहीं, शुरुआत में जो डीसी विजय रथ पर सवार दिखाई दे रही थी वह अब अपने अंतिम 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबले गंवाकर हैदराबाद (SRH vs DC) के गढ़ पहुंच रही है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में पावर प्ले से लेकर जीत प्रतिशत तक किसका पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है। वहीं, मैच का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हो सकता है चलिए आपको बताते हैं।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही

DC Vs SRH Match

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच दुनिया के उन चुनिंदा मैदानों में आती है जहां की पिच काफी सपाट होती है। शुरुआत से लेकर अंत तक यहां पर सिर्फ बल्लेबाजों का ही जलवा देखने को मिलता है जिसकी वजह से यहां पर टीमें 200 प्लस का स्कोर बना लेती हैं और चेज भी कर लेती हैं। दूसरी पारी में ओस आने के चांस भी काफी अधिक होते हैं जिसके बाद यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही माना जा सकता है। साथ ही हैदराबाद (SRH vs DC) ने इसी मैदान पर पंजाब किंग्स की टॉप क्लास गेंदबाजी के सामने 245 रन का टारगेट 18.3 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया था।

पावर प्ले में बनेंगे इतने रन!

राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला खेलने वाली टीमें हमेशा पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाकर स्कोर बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगाने के इरादे से पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखाई देते हैं। अगर इस मैदान पर डीसी पहले बल्लेबाजी करती है तो ऐसे में वह पावर प्ले में 70 से 80 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है। वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद डीसी 210 से 225 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है।

दूसरी तरफ अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करती है तो ऐसे में उनके बल्लेबाज पावर प्ले में 80 से 95 रन बना सकती है। वहीं पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद हैदराबाद 230 से 245 रन आसानी से बना सकती है। मगर इसके लिए उनके किसी एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी होगा। इस मुकाबले में जीत प्रतिशत की बात करें तो डीसी के इस मैच को जीतने के चांस 60 फीसदी है तो हैदराबाद के 40 प्रतिशत इस मैच को जीतने की उम्मीद है।

मैच में कौन होगा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज

इस मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के केएल राहुल साबित हो सकते हैं। केएल राहुल ने इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन बीच में उनका प्रदर्शन थोड़ा शांत हो गया। हालांकि, संभावना है कि हैदराबाद की सपाट पिच पर केएल राहुल न सिर्फ अपना फॉर्म वापस हासिल कर सकते हैं बल्कि इस मुकाबले में बल्ले से मैच की सबसे बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।

दूसरी तरफ मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के कुलदीप यादव इस मुकाबले में सबसे अधिक विकेट अपने नाम कर सकते हैं। कुलदीप इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जिसके बाद वह हैदराबाद के बल्लेबाजो के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। कुलदीप ने इस सीजन 10 पारियों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI

फाफ डु प्लेसिस (उप कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: कप्तान कमिंस ने मैच से पहले उठाया बड़ा कदम, अपने चहेते गेंदबाज को किया बाहर, अब प्लेइंग XI में खेलेगा ये खिलाड़ी

Tagged:

IPL 2025 DC vs SRH SRH vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.