VIDEO: काव्या मारन को ये क्या हुआ, दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूज देख दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
Published - 05 May 2025, 11:25 PM

Table of Contents
VIDEO: काव्या मारन को ये क्या हुआ, दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूज देख दिया ऐसा रिएक्शन, हो गया वायरल
SRH vs DC: शुरुआती मुकाबलों में विजय रथ पर सवाल चली आ रही दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी पर अब ब्रेक लगते दिखाई दे रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच हैदराबाद के गढ़ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसी (SRH vs DC) की आधी टीम सिर्फ 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसी बीच दिल्ली के बल्लेबाजों के बीच कन्फ्यूज देख काव्या मारन ने भी ऐसा रिएक्शन दे दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस को काव्या का यह रिएक्शन काफी पसंद आ रहा है तो डीसी के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना भी हो रही है।
डीसी पर ये गलती पड़ी भारी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) की मालकिन काव्या मारन का यह रिएक्शन उस समय सामने आया जब दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाजों के बीच दो रन को लेकर कन्फ्यूज पैदा हो गई, जिसके बाद एक बल्लेबाज को रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यह वाकया पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर देखना को मिला था। जब ट्रिस्टन स्टब्स ने जीशान अंसारी की एक को डीप मिड विकेट की तरफ टक्स किया और दो रन के लिए दौड़ पड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पहला रन काफी तेजी से लिया, लेकिन दूसरे रन के दौरान विपराज निगम ने ट्रिस्टन स्टब्स को मना कर दिया था।
मगर जब तक वह कॉल सुन पाते इतनी देर में स्टब्स उनके पास पहुंच चुके थे, जिसके बाद विपराज निगम को अपने विकेट का बलिदान करना पड़ा। डीप मिड विकेट पर तैनात अनिकेत वर्मा ने भी यहां पर समझदारी दिखाई और गेंद को जल्दी से उठाकर गेंदबाजी एंड की तरफ थ्रो किया, जिसके बाद जीशान ने बिना कोई गलती किए गेंद को स्टंप पर दे मारी। जिसके बाद डीसी को विपराज निगम के तौर पर अपना छठा विकेट गंवाना पड़ा।
काव्या ने दिया रिएक्शन
डीसी (SRH vs DC) की इस गलती के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी के मारे अपनी जगह पर ही कूदने लगीं और डीसी के खिलाड़ी को गुस्से से बाहर जाने का इशारा करते दिखाई दीं। अब काव्या मारन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस रिएक्शन को खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन यह पहला वाकया नहीं है जब काव्या मारन का इस तरह का रिएक्शन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कामिंडु मेंडिस के द्वारा फ्री हिट की गेंद मिस करने के बाद काव्या ने कुछ इसी तरह का रिएक्शन दिया था जिसको उनके फैंस खूब पसंद कर रहे थे। अब एक बार फिर उनका इस तरह का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है।
यहां देखें वीडियो -
https://x.com/akashsingh17654/status/1919409950041809084
डीसी की आधी टीम लौटी पवेलियन
इस मुकाबले की बात करें तो राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बल्लेबाजी पिच पर दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह धराशायी होते दिखाई दिए। डीसी ने अपना पहला विकेट करुण नायर (0) के रूप में पहले ओवर की पहली गेंद पर ही गंवा दिया था। इसके बाद डीसी (SRH vs DC) के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो 15 के स्कोर पर अभिषेक पोरेल भी चलते बने। वहीं, कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल भी पीछे-पीछे चल दिए। डीसी (SRH vs DC) ने 29 रन पर अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, जिसके बाद वह अपन परेशानियों में दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ''उनके पास कौशल नहीं है...'' ऋषभ पंत पर भड़का पूर्व भारतीय खिलाड़ी, बल्लेबाजी को लेकर दे डाली सलाह
ये भी पढ़ें- "भाई कोई और काम ढूंढ ले", करुण नायर की फ्लॉप पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Tagged:
kavya maran IPL 2025 SRH vs DC