महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से को देखकर अंपायर ने बदल दिया फैसला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Published - 14 Oct 2020, 12:27 PM

खिलाड़ी

आईपीएल में अक्सर अंपायर्स के फैसले को लेकर सवाल उठते रहते हैं। कई बार अंपायर्स के फैसले की वजह से काफी बवाल होने लगता है। इसी क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में भी एक बड़ा बवाल हो गया, जिसके बाद काफी विवाद खड़े हो रहे हैं। मुकाबले के दौरान एक गेंद को लेकर विवाद हो गया, जिसे अंपायर ने वाइड नहीं दिया।

वाइड गेंद को लेकर हुआ विवाद

चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी, जिसकी वजह से हैदराबाद 20 रनों से मैच को गंवा दी।

हैदराबाद के बल्लेबाजी के 19वें दौरान शार्दूल ठाकुर ने वाइड यॉर्कर डाली। यह गेंद देखने में साफ वाइड लग रही थी, अंपायर ने हल्का से हाथ फैलाया, तभी धोनी का रिएक्शन देखकर वह हाथ बंद कर लिया, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ।

मैच में यहाँ से शुरू हुआ विवाद

जब अंपायर ने वाइड नहीं दिया उस दौरान हैदराबाद को 11 गेंद पर 23 रनों की जरूरत थी, अंपायर से ऐसा देखकर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी काफी नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले की खूब आलोचना की, कई लोगों का कहना था की अंपायर ने धोनी का गुस्सा देखकर अपना फैसला बदल दिया।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

यह पहली बार नहीं था जब धोनी अंपायर पर गुस्सा हुए थे, इससे पहले पिछले साल धोनी अंपायर के गलत फैसले को देखकर डगआउट से सीधे मैदान पर चले गए थे। महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से विकेट के पीछे से बेहतर रिव्यू लेने के लिए जाने जाते हैं। शायद इसी वजह से अंपायर को अपने से ज्यादा धोनी पर भरोसा रहा होगा।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद महेंद्र सिंह धोनी