पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK से मतीश पथिराना समेत ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, SRH ने किए 2 बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs CSK: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK से मतीश पथिराना समेत ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर, SRH ने किए 2 बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वां सीजन का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें अपने पिछले मैच गंवाकर मैदान पर उतरेंगी। शाम साढ़े सात बजे सनराइजर्स और सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले घरेलू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि उन्हीं के पलड़े में जाकर गिरा जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

SRH vs CSK: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी  

  • 6 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला खेला जाएगा है, जिसका गवाह हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इस मैदान पर स्नार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती देगी।
  • शाम 7:30 बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। मुकाबले को जीतकर टीमें अभियान में वापिस करने की कोशिश करेगी। क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
  • हालांकि, मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर बुलाया गया। घरेलू कप्तान ने सिक्का उछाला, जो हैदराबाद के पक्ष में गिरा। इसके बाद पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

हैदराबाद ने कायम किया था रिकॉर्ड

  • सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की हालिया फ़ॉर्म पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड की टीम दो मैच जीत सकी, जबकि एसआरएच ने एक ही मुकाबले पर कब्जा किया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चुनौती दी थी, जिसमें मेजबान टीम के बल्लेबाजों के बल्ले ने जमकर आग उगली और खूब रन बनाए।
  • इस दौरान एसआरएच आईपीएल में इतिहास रच दिया है। दरअसल, मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में हैदराबाद ने 277 रन बनाए, जोकि आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

SRH vs CSK: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 5 बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले मेजबानों की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह नीतीश रेड्डी को मौका दिया गया है, साथ ही टी नटराजन वापसी कर चुके हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स में 3 बदलाव हुए हैं। मतीश पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया गया है। उनकी जगह पर मोइन अली, मुकेश चौधरी और महीश तीक्ष्णा को मौका दिया गया है।

  • रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।
  • अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni pat cummins SRH vs CSK IPL 2024