26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' को जीत की पटरी से उतारा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' को जीत की पटरी से उतारा

SRH vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 18 शुक्रवार 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. इस मैच में सीएसके को खराब शुरुआत मिली थी. हालांकि शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलकर सीएसके के लिए 24 गेंद में 45 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत सीएसके ने 165 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद

SRH vs CSK Highlights: सीएसके -165/5

1से 6 ओवर|| सीएसके- 48/1

  • शुरुआती 3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 25 रन ही बनाए.
  • चौथे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने रचिन रवींद्र को चलता कर दिया. उन्होंने 9 गेंदों में 12 रन बनाए।
  • पावरप्ले के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 15 रन आए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 1 छक्का और चौका जड़ा.

SRH vs CSK Highlights: 7 से 15 ओवर || सीएसके – 127/4

  • 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर शाहबाज़ अहमद का शिकार बने.
  • 12वें ओवर में शिवम दुबे ने गेयर बदला और नटराजन की गेंद पर बैक टू बैक छक्का जड़ दिया.
  • 13.4 ओवर में शिवम दुबे की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्हें कमिंस ने अपना शिकार बनाया. दुबे ने 24 गेंद में 45 रनों की पारी खेली.
  • 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे भी पवेलियन लौट गए. उन्हें जयदे उनादकट ने 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

16 से 20 ओवर|| सीएसके 165/5

  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सीएसके ने 150 रन पूरा कर लिया.
  • 19.3 ओवर में डेरिव मिचेल पवेलियन की राह लौट गए. उन्हें टी नटराजन ने 13 के निजी स्कोर पर चलता किया. पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका मारकर सीएशके का स्कोर 165 रनों तक पहुंचाया.

SRH vs CSK Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद-166/4

1से 6 ओवर|| एसआरएच- 78/1

  • दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने मुकेश चौधरी को आड़े हाथ लिया और 3 छक्का और 1 चौका जड़ दिया. इस ओवर में अभिषेक ने 27 रन जोड़ लिए .
  • तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने अभिषेक की पारी का अंत कर दिया. उन्होंने 12 गेंद में 37 रनों की पारी खेली थी.

7 से 15 ओवर|| एसआरएच/ 135/3

  • तेज गेंदबाज़ महीश तीक्षणा ने 9.4 ओवर में ट्रेविस हेड को आउट कर दिया. हेड की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 24 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
  • अर्धशतक जमाने के बाद धाकड़ बल्लेबाज़ एडेन मार्करन की पारी का अंत हो गया. उन्होने 36 गेंद में 50 रनों का योगदान दिया. हालांकि 14 ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें मोईन अली ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.

15 से 18.1|| ओवर/166/4

  • हेनरिक क्लासेन ने 10 और नीतिश रेड्डी ने 14 रनों की पारी खेलकर सीएसके को 11 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीता दिया. रेड्डी ने 18.1 ओवर में छक्का जडकर मुकाबला जीताया.

ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार

Shivam Dube CSK vs SRH SRH vs CSK IPL 2024