"हम तो शुरुआत में ही...", SRH से हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी गलती से झाड़ा पल्ला, दिया अजीबो-गरीब बहाना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"हम तो शुरुआत में ही...", SRH से हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने अपनी गलती से झाड़ा पल्ला, दिया अजीबो-गरीब बहाना

Ruturaj Gaikwad: शुरुआती 2 मैच जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके को लगातार 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. 5 अप्रैल को सीएसके ने अपना चौथा मुकाबल राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. इस मैच में सीएसके की गेंदबाज़ी की पोल खुल गई. हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने सीएसके के गेंदबाज़ों की लंका लगा लगा दी. जिसकी वजह से 5 बार की चैंपियन सीएसके को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद गायकवाड़ ने भी अपनी गलतियों पर चर्चा की. उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में हार का टीखरा पिच पर फोड़ दिया है.

पिच धीमी थी- Ruturaj Gaikwad

  • हार के बाद गायकवाड़ ने माना की जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे, जब पिच धीमी थी हालांकि एसआरएच के बल्लेबाज़ों ने बाद में अच्छी बल्लेबाज़ी की. उन्होंने कहा
  • "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह धीमी पिच थी, उन्होंने बैक-एंड में अच्छी गेंदबाजी की, खेल को नियंत्रण में रखा और हमें फायदा उठाने नहीं दिया.
  • मुझे लगा कि हमने मैच की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी की. यह काली मिट्टी की पिच थी, इसलिए हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी.
  • लेकिन पिच धीमी होती गई और उन्होंने सीमा आकार का अच्छी तरह से उपयोग किया. हमने बल्लेबाजी पावर प्ले में बहुत सारे रन दिए.
  • यदि शुरुआत में एसआरएच विस्फोटक बल्लेबाज़ी न करती तो एसआरएच को भी इसी तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ सकता था"

मैच का लेखा जोखा

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए. शिवम दुबे को छोड़कर सीएसके का काई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
  • दुबे ने 24 गेंद में  4छक्का के अलावा 2 चौका अपने नाम किया. उनके अलाव अजिंक्य रहाण ने 30 गेंद में 35 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया.
  • अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए 12 गेंद में 300.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 37 रन ठोक दिए. उनके अलावा एडेन मार्करम ने भी 36 गेंद में 50 रनों का योगदान दिया.

खराब फॉर्म में Ruturaj Gaikwad का बल्ला

  • कप्तानी संभालने के बाद गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)का बल्ला अब तक बढ़ चढ़ कर नहीं बोला है. उन्होंने अब तक खेले गए सभी मैच में 22.00 की औसत के साथ रन बनाए हैं.
  • आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 15 रन बनाए थे. जबकि गुजरात के खिलाफ उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया.
  • इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्होंने 1 रन जबकि इस मैच में 21 गेंद में 26 रनों की निराशजनक पारी खेली थी. वे लगातार सीएसके के लिए खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार

Ruturaj Gaikwad CSK vs SRH SRH vs CSK IPL 2024