IPL 2022: SRH के लिए IPL 2022 में मैच विनर साबित होंगे ये 5 खिलाड़ी, जिता सकते हैं दूसरी बार खिताब

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH-IPL 2022

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को IPL 2022 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसकी वजह ये है कि इस बार सनराइजर्स की टीम बेहद दमदार नजर आ रही है। हालांकि फ्रैंचाइजी ने ऑक्शन से पहले सिर्फ अपने कप्तान केन विलियमसन और 2 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सभी को चौका दिया था। लेकिन मैगा ऑक्शन के दोनों दिन बम्पर खरीद कर सनराइजर्स (SRH) ने धाकड़ टीम का गठन कर लिया है। बल्लेबाजी में हैदराबाद की टीम में निकोलस पूरन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है।

वहीं IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है, इस फ़्रैंचाइजी में हमेशा से ही स्टार गेंदबाजों का जमावड़ा रहा है। इस साल भी इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मालिक, मार्को यानसन जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है। लिहाजा सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन किसी भी टीम को मात देने में कामयाब हो सकती है और खिताब पर भी कब्जा जमा सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कौन से 5 खिलाड़ी उनके लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

1. केन विलियमसन

kane williamson

केन विलियमसन को आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में टीम की जीत का दारोमदार केन के कंधों पर रहने वाला है। केन साल 2015 से सनराइजर्स का हिस्सा है, वहीं उन्होंने साल 2018 से फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी की शुरुआत कर दी थी। विलियमसन की अगुवाई में SRH ने 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 16 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ ही केन विलियमसन (Kane Williamson) बतौर बल्लेबाज भी SRH के लिए अहम खिलाड़ी है। केन ने अभी तक के आईपीएल करियर में हैदराबाद के लिए 63 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने कुल 1885 रन बनाए हैं. औसत 40.11 का रहा हैं। टीम को एक बार फिर से उनसे कुछ शानदार पारियों की उम्मीद रहेगी।

2. राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi

दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रभवित करने वाले बल्लेबाज हैं। किसी भी क्रम में बैटिंग करने की क्षमता राहुल त्रिपाठी को अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है। इसका सबूत उन्होंने अपने पिछले आईपीएल सीजन में दिया है। साल 2017 में आईपीएल डैब्यू करने वाले राहुल ने अलग-अलग फ्रैं चाइजी के लिए कई यादगार परियां खेली है।

पिछले सीजन में राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, आईपीएल 2021 के सेमी फाइनल मुकाबले में उन्होंने सिक्स मारकर अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश करवाया था। उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में शामिल किया था। बात की जाए राहुल के आईपीएल करियर की तो उन्होंने 60 पारियों में 1385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 93 रन का है।

3. निकोलस पूरन

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हएउ विस्फोटक तरीके से रन बनाने वाले पूरन का हालिया फॉर्म भी कमाल का चल रहा है। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतकीय परियां खेल कर सनसनी मचा दी थी। 3 मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 185 रन बनाए थे।

हालांकि निकोलस पूरन का पिछला सीजन कुछ खास नहीं गुजरा था। लेकिन बाएं हाथ के इस विंडीज बल्लेबाज के पास अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत है,जिसके चलते उन्हें ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। पूरन ने अबतक आईपीएल में 33 मैचों में कुल 606 रन बनाए हैं, वो भी 154 के आकर्षक स्ट्राइक रेट के साथ। ऐसे में आईपीएल 2022 में सनराइजर्स को ट्रॉफी जिताने में पूरन अहम भूमिका निभा सकते हैं।

4. टी. नटराजन

T Natarajan ruled out of IPL 2021 due to knee injury, set to undergo surgery | Sports News,The Indian Express

टी. नटराजन आईपीएल के 15वें सीजन से एक लंबे अरसे के बाद क्रिकेट के बड़े मंच पर कदम रखने वाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हिस्सा होते हुए ही नटराजन दुनिया की नजरों में आए थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की लगतार सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत के चलते उन्हें यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता था। इसके साथ ही उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा से होने लगी थी।

नटराजन अपनी धातक यॉर्कर से विश्व क्रिकेट के तमाम बल्लेबाजों को असहज कर दिया करते थे। अंतिम ओवर में नटराजन की गेंदबाजी का जवाब किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता था। आईपीएल करियर में 24 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए टॉप खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

5. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar Bought By Sunrisers Hyderabad For INR 4.20 Crores In IPL 2022 Mega Auction

दायें हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से विरोधी टीमों पर कहर ढाते हुए नजर आने वाले हैं। कुमार की स्विंग गेंदों का जवाब शुरुआत के दौर में किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता है। इसके साथ ही अंत के ओवर में भी अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल साबित हो जाता है। क्योंकि उनके वेरीऐशन को समझने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार के नाम आईपीएल में 9 मेडन ओवर डालने का अनोखा रिकॉर्ड भी है। उनके अलावा सिर्फ 2 गेंदबाजों ने ये कारनामा किया है। वनेश्वर कुमार ने आईपीएल (IPL) में अब तक कुल 132 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.30 की बढ़िया इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 142 विकेट लिए हैं. वहीं इनका आईपीएल में सर्वाधिक प्रदर्शन 5/19 है.

SRH IPL 2022 IPL 2022 Latest SRH Latest