IPL 2022: David Warner को रिलीज कर हैदराबाद ने कोई गुनाह नहीं किया, आलोचकों पर भड़के इरफ़ान पठान

author-image
Amit Choudhary
New Update
David Warner-IPL 2021

IPL 2022: आईपीएल 2021 के दौरान सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और डेविड वार्नर (David Warner) के रिश्ते के बीच काफी खटास देखने को मिला था. खराब फॉर्म में चलते सीजन के बीच में फ्रेंचाईजी ने वार्नर (David Warner) से कप्तानी वापस लेकर केन विलियमसन (Kane Williamsan) को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी थी.

अंत के मैचो में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को प्लेयिंग-11 से भी बाहर रखा गया था. और अब मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने उन्हें टीम से रिलीज भी कर दिया है. हैदराबाद फ्रेंचाईजी के इस बर्ताव के बाद फैन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी. हालाँकि अब भारतीय पूर्व आलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं.

हैदराबाद फ्रेंचाईजी के पक्ष में इरफ़ान पठान का बड़ा बयान

आईपीएल 2020 के दौरान सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और टीम के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) के बीच हुई विवादों ने काफी चर्चा बतौरी थी. हालाँकि हैदराबाद फ्रेंचाईजी और वार्नर दोनों में से किसी ने भी सामने आकर इस मामले पर कभी कोई बयान नहीं दिया. लेकिन हैदराबाद मेनेजमेंट का यह रवैया फैन्स को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर हैदराबाद की काफी आलोचनाएँ की.

अब भारतीय पूर्व खिलाड़ी और कमंटेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए हैदराबाद के सपोर्ट में एक ख़ास मैसेज लिखा है, उन्होंने कहा,

वो लोग जो हैदराबाद के वार्नर को रिलीज करने के फैसले को गलत बता रहे हैं. उन्हें ये बाते भी ध्यान में रखना चाहिए कि, उसी फ्रैंचाइज़ी ने उसका समर्थन किया था जब उसके अपने देश ने उसे खेलने के लिए प्रतिबंधित किया था.

डेविड वार्नर के सपोर्ट में खड़ा हुआ था हैदराबाद

David Warner

आपको बता दूं कि, साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी, डेविड वार्नर (David Warner), स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) और कैमरन बैनक्रोफ्ट (Cameron Bancroft) को गेंद के साथ छेड़छाड़ के कारण 1 साल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. लेकिन आईपीएल की उनकी टीम सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने फिर भी उन्हें रिटेन किया था. वार्नर की टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भी फ्रेंचाईजी उन्हें बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल करना चाहती थी. लेकिन आईपीएल कमिटी ने उन्हें ऐसा करने से मन कर दिया था.

वार्नर (David Warner) ने साल 2019 में वापसी करते हुए अगले 2 सीजन तक वापस टीम की कप्तानी संभाली थी. बाएं हाथ यह दिग्गज बल्लेबाज साल 2016 में हैदराबाद को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब भी जीता चुके हैं. तो वहीं आईपीएल के बाद हुए T20 World cup 2021 में फॉर्म में वापसी करते हुए Player of The Tournament का खिताब जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार चैंपियन बनाया. ऐसे में उम्म्मीद हैं कि, जनवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ टीमे उन्हें अपनी टीमों में शामिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.

david warner Irfan Pathan Sunrisers Hyderabad IPL 2022 Kane Williamsan