SRH का स्टार खिलाड़ी बना कप्तान, इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैच के लिए टीम हुई घोषित
Published - 25 Aug 2025, 01:27 PM | Updated - 25 Aug 2025, 01:46 PM

Table of Contents
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम (England Team) के बीच खेली गई 5 मैचों की बेहद रोमांचक सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई है। अब इंग्लैंड टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी इंग्लिश टीम टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
लेकिन अब एशिया कप की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड टीम (England Team) को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। जिसके लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। सनराइडर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। कौन है ये दिग्गज? जानिए...
England टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इंग्लिश टीम इस सीरीज की मेजबानी करने वाली है। सीरीज का पहला मैच 2 सितंबर, दूसरा मैच 4 सितंबर और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाना है। वनडे सीरीज के बाद में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें- England के साथ 3 टी20 मैच के लिए 15 टीम का ऐलान, SRH का स्टार खिलाड़ी बना कप्तान
SRH के स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में 35 साल के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज टेम्बा बावुमा को कप्तानी दी गई है। टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ ही सनराइडर्स ग्रुप के लिए खेलते हैं। दरअसल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो SA20 लीग में खेलती है।
ये टीम केप टाउन की सनराइजर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसके मालिक सन टीवी नेटवर्क हैं। आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी का भी मालिक सन ग्रुप है। इसी के चलते सनराइजर्स ईस्टर्न केप एसआरएच की सिस्टर फ्रैंचाइजी हुई। ये दोनों ही काव्या मारन के अधिकार वाली टीमें हैं।
इस फ्रैंचाइजी ने SA20 के पहले दो सीज़न (2023 और 2024) में जीत हासिल की है। टेम्बा बावुमा ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 5 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 85 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, अपने देश के लिए उन्होंने 36 टी-20 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने सिर्फ 118 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। जिसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है।
ENG vs SA के बीच कांटे की टक्कर
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में वनडे में हेड टू हेड मुकाबलों (England vs South Africa) की बात करें, तो ईएसपीएन के मुकाबिक, दोनों देशों के बीच में 71 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 35 और इंग्लैंड ने 30 में जीत दर्ज की है। एक मैच टाई रहा और 5 का रिजल्ट नहीं निकला है। वहीं, इंग्लैंड में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने रही हैं। जहां पर साउथ अफ्रीका को 9 और इंग्लैंड को 17 में जीत मिली है। तीन मैचों की रिजल्ट नहीं निकला है।
साउथ अफ्रीका की वनडे स्क्वाड-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, क्वेना मफाका, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और ट्रिस्टन स्टब्स
England का वनडे स्क्वाड-
हैरी ब्रूक (कप्तान), जो रूट, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद
England vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल-
मैच | तारीख | वेन्यू | |
पहला वनडे | इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका | 2 सितंबर 2025 | हेडिंग्ले, लीड्स |
दूसरा वनडे | इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका | 4 सितंबर 2025 | लॉर्ड्स, लंदन |
तीसरा वनडे | इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका | 7 सितंबर 2025 | द रोज बाउल, साउथैम्पटन |
The South African Men’s selection panel has named the squads for next month’s white-ball tour against England. The tour features three One-Day Internationals (ODI) and three T20 Internationals (T20I) to be played across England and Wales from 02 - 14 September.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 23, 2025
South Africa… pic.twitter.com/OnW6YNkWGi
Tagged:
south africa cricket team Temba Bavuma England Cricket Team SA vs ENG Sunrisers Eastern Cape SA20 Sunrisers Hyderabadऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर