SRH को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, बताया IPL 2022 में पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर रहेगी टीम

author-image
Mohit Kumar
New Update
SRH VS LSG

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में बिल्कुल बेदम नजर नहीं आई है। 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के 15वें सीजन का पहला मैच खेलने उतरी सनराइजर्स (SRH) विरोधी टीम के सामने हर मोर्चे पर फेल हुई। मैगा ऑक्शन के बाद टीम के खिलाड़ी सहित कोचिंग स्टाफ बदल गया ।लेकिन पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस साल भी ये टीम अपने फैंस को निराशा दे रही है। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और SRH के पूर्व मेंटर क्रिस श्रीकांत ने सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

SRH के प्रदर्शन को लेकर बोले क्रिस श्रीकांत

Krishnamachari Srikkanth Profile Net Worth, Ranking & Records

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने मुख्य खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो यहां तक की राशिद खान तक को जाने दिया। इसके अलावा टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी कई बदलाव किए, जिसके तहत इस सीजन के लिए डेल स्टेन, ब्रायन लारा, हेमांग बदानी को साइन किया।

वहीं पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में सौंपी गई। लेकिन इन सबके बावजूद SRH को अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स से जबरदस्त मुंह की खानी पड़ी। जिसके बाद क्रिस श्रीकांत ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रीतक्रिया देते हुए SRH को सबसे निचले स्तर की टीम बताया है, उन्होंने लिखा,

राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार मैच! ये प्रदर्शन राजस्थान को टॉप 4 का दावेदार बनाता है। वहीं SRH के लिए बेहद खराब, टीम संयोजन, सभी विभागों में गहराई की कमी नजर आई, लीग में अंतिम 2 टीम बनने के दावेदार के शुरुआती संकेत

SRH को अपने पहले मैच में 61 रनों से मिली हार

Sunrisers Hyderabad loss 1st IPL 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल पर नंबर-7 की टीम थी। वहीं इस साल भी अपने पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद फैंस SRH से निराश है। अपने पहले मैच में हैदराबाद ने महत्वपूर्ण टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 210 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

जिसे पार करने में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो के हाथ पैर फूल गए। खुद कप्तान केन विलियमसन दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुआ। हालांकि अंत के ओवर में वाशिंगटन सुंदर और एडन मार्करम ने टीम की संभालने की कोशिश की, लेकिन उनका ये प्रयास भी टीम को सफलता तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। लिहाजा सनराइजर्स हैदराबाद ने 61 रनों के बड़े मार्जिन से अपना पहला मैच गंवाया।

IPL 2022 IPL 2022 news SRH Latest News IPL 2022 latest Update SRH Latest SRH vs RR SRH vs RR 2022 SRH vs RR IPL 2022