आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की है। एसआरएच (SRH) आईपीएल 2023 ऑक्शन के बजार में सबसे ज्यादा राशि लेकर उतरी थी। केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज कर देने के बाद फ्रेंचाइजी नीलामी में विस्फोटक खिलाड़ियों की तलाश में थी। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सभी खिलाड़ियों पर सोच-समझकर दांव खेला और अपने सभी स्लॉट भर लिए। तो आइए आईपीएल 2023 से पहले जानते हैं कि टीम की क्या कमजोरी है, क्या मजबूती है, क्या हो सकती है एक आदर्श प्लेइंग इलेवन…
IPL 2023: SRH की ताकत
आईपीएल 2023 नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। मयंक अग्रवाल को खेमे का हिस्सा बना फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को और स्थिरता दी है। 113 आईपीएल मैच खेल चुके इस खिलाड़ी का अनुभव टॉप ऑर्डर के लिए काफी अहम होने वाला है। इनके अलावा हैरी ब्रुक को टीम में शामिल कर SRH ने अपनी बल्लेबाजी इकाई को और भी मजबूत बना लिया है। एडम मारकर्म, ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासन जैसे खिलाड़ी भी मीडिल ऑर्डर में टीम की ताकत बनेगे। ये तीनों ही खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडर्स और गेंदबाज भी हैदराबाद की ताकत है। टीम ने अपने दल में ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी और गेंदबाजों को शामिल किया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का काफी अनुभव है। इन्हीं में से एक है वॉशिंगटन सुंदर जो सीमित ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। धाकड़ गेंदबाज के तौर पर टीम के पास उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन जैसे खिलाड़ियों का विकल्प है। इस बार SRH में ऐसे खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिन्होंने आईपीएल और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2023 में SRH के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे।
हैदराबाद की कमजोरी
मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी के अलावा SRH के पास शीर्ष क्रम में कोई अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। अभिषेक शर्मा ने भले ही आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उनके पास अभी इतना अनुभव नहीं है। 34 आईपीएल पारियों में, उनका औसत 23.82 है और सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह अब भी सुधार कर रहे हैं। इसलिए वह कई मौकों पर विपक्षी टीम के एक्सपीरियंसड खिलाड़ियों के सामने कमजोर पड़ सकते हैं।
20 पारियां खेल चुके अब्दुल समद का औसत 14.12 रहा है। ऐसे में मुश्किल समय में बड़ी पारी खेलने के लिए उनपर भरोसा नहीं जताया जा सकता। अनमोलप्रीत सिंह भी डोमेस्टिक सर्किट में कुछ खास नहीं रहे हैं। अब टॉप ऑर्डर में अनुभवी और धाकड़ खिलाड़ियों की वजह से टीम ये सीजन गंवा सकती है। हालांकि फ्रेंचाइजी की उम्मीद अपने मीडिल ऑर्डर से ज्यादा होगी।
नीलामी के बाद ऐसी नजर आ रही है SRH की टीम
बल्लेबाजः हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह।
ऑलराउंडरः समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे।
SRH की आदर्श प्लेइंग -XI
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रुक, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन।
SRH कोचिंग स्टाफ
सीईओ: के शानमुगन
टीम मेंजर: रसेल राधाकृष्ण
हेड कोच: ब्रायन लारा
असिस्टेंट कोच: साइमन हेलमॉट
स्पिन बॉलिंग कोच/स्ट्रैटिजी कोच: मुथैया मुरलीधरन
फास्ट बॉलिंग कोच: डेल स्टेन
फील्डिंग कोच: हेमंग बदानी