IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने 13 करोड़ी समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ऑक्शन में 34.80 करोड़ लेकर उतरेगी SRH

author-image
Nishant Kumar
New Update
sunrisers hyderabad released retained players list and purse value for ipl 2024 auction

SRH: आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी नजदीक है, जो आगामी महीने में दुबई में होने जा रहा है. इस ऑक्शन से पहले 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी क्रम में पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम का खुलासा ऑफिशियल तौर पर कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि काव्या मारन ने किन खिलाड़ियों को तवज्जो दिया है और किन्हें झटका दिया है.

SRH ने इन खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में किया रिटेन

SRH SRH

पिछले साल हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों नेसनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था. इसके चलते टीम ने उन्हें एक बार फिर से रिटेन कर लिया है. वही टीम ने एडेन मार्करम को कप्तान बनाए रखा है. इनके अलावा उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर को भी बरकरार रखा गया है. इसके अलावा हाल ही में आरसीबी से ट्रेड हुए शाबाज अहमद भी टीम में नजर आ रहे हैं.

हैरी ब्रूक समेत इन खिलाड़ियों 6 खिलाड़ियों को SRH ने किया रिलीज

publive-image harry brook

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद 6 बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखा दिखाया गया है. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आखिरी बार 2020 में आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन तब से उनका सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। पिछले सीजन में वह सबसे निचले पायदान पर रहे थे। इस दौरान कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैनेजमेंट के साथ फैंस को भी खटक रहा था.

ऐसे में टीम ने सबसे पहले हैरी ब्रूक को बाहर का रास्ता दिखाया है. आपको बता दें कि पिछले सीजन उन्हें 13 करोड़ रुपये में बिकने वाले इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इसके चलते टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा आदिल राशिद खान को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. आपको बता दें कि आदिल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इनके अलावा समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा और अकील होसेन नाम शामिल है.

रिटेन किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन , मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद (आरसीबी से), मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, संवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.

रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल रशीद.

22 करोड़ 80 पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पर्स वैल्यू की बात करें तो 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद इसमें इजाफा हुआ है। हैरी ब्रूक, कार्तिक त्यागी, विव्रांत शर्मा, आदिल राशिद और अकैल हुसैन जैसे महंगे खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद टीम की पर्स वैल्यू काफी बढ़ गई है. इन खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद टीम के पर्स में कुल 22 करोड़ 80 लाख रुपये बचे हैं. इसके अलावा पहले से ही फ्रेंचाइजी के पास 12 करोड़ रुपये थे. इन सबको मिलाकर टीम की कुल पर्स वैल्यू 34 करोड़ 80 लाख रुपये हो जाएगी. यानी वह 34 करोड़ 80 लाख रुपये के साथ आईपीएल 2024 की नीलामी में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: सरफराज के भाई को मिला मौका, तो 19 साल का यह खिलाड़ी बना कप्तान, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2024 IPL 2024 Auction