SRH vs PBKS: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के आखिरी यानी 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) का आमना-सामना होने वाला है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेलने वाली है, क्योंकि प्लेऑफ़ की रेस दोनों ही टीमें बाहर हो चुकी है। बात की जाए हैदराबाद की तो 12 मैचों में सिर्फ 6 जीत के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज है।
आईपीएल 2022 में अपने पहले 2 मैच हारने के बाद केन विलियमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने शानदार वापसी करती हुए 5 लगातार मैच जीते थे। लेकिन इसके बाद लचर प्रदर्शन के चलते हैदराबाद को अपने 5 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में जीत के साथ सनराइजर्स अपने इस साल के कारवां को सुखद अंत देना चाहेगी, आइए जानते हैं SRH vs PBKS मैच में हैदराबाद किस प्लेइंग एलेवन के साथ उतर सकती है।
प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
पंजा किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने भी इसी जोड़ी ने पारी का आगाज किया था। आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेलते हुए प्रियम गर्ग ने सिर्फ 26 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं अभिषेक शर्मा ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है, उन्होंने 13 पारियों में __ रन बनाए हैं। इसके बाद से टीम मैनेजमेंट आखिरी मैच में भी बिना कोई बदलाव करते हुए प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा के साथ ही जाना पसंद कर सकती है।
केन विलियमसन की जगह ग्लेन फिलिप्स को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी कर रहे केन विलियमसन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच से पहले निजी कारणों के चलते अपने वतन न्यूज़ीलैंड लौट गए हैं। 12 मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे केन विलियमसन ने पिछले मैच में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए रखा था। ऐसे में अब उनकी गैर मौजूदगी में टीम मैनेजमेंट दायें हाथ के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मौका देने के बारे में विचार कर सकते हैं।
पंजाब के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनसे पहले नंबर-3 पर राहुल त्रिपाठी खेल सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इसके साथ ही नंबर-5 और 6 पर क्रमश: एडन मार्करम और निकोलस पूरन खेलना लगभग तय माना जा सकता है। इन दोनों बल्लेबाजो ने इस साल निचले क्रम में में हैदराबाद की पारी कई मैचों में संभाला है।
ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं SRH की गेंदबाजी का मोर्चा
इसके साथ ही अब सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट होने के बावजूद इस टीम ने बीते कुछ मैचों में निराश किया है। पिछले 5 मैचों में लगातार गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने 180 रन औसतन बनवाए हैं।
बहरहाल, अब सभी की नजरें आखिरी मैच में गेंदबाजी क्रम के बेहतरीन प्रदर्शन पर टिकी होगी। भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक, टी नटराजन और तेज गेंदबाजी का क्रम संभालते हुए नजर आ सकते हैं और स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर प्लेइंग एलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान के तेज गेंदबाज फाजलहक फारुकी को भी सनराइजर्स हैदराबाद एक और मौका दे सकती है।
PBKS के खिलाफ SRH की संभावित प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, एडन मारकर्म, निकोलस पूरन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक और फाजलहक फारुकी।