300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को मौका देंगे एडन मार्करम, कोलकाता के खिलाफ ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग-XI

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs SRH: 300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को मौका देंगे एडन मार्करम, कोलकाता के खिलाफ ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग-XI

KKR vs SRH: 14 अप्रैल की शाम को कोलकाता के इडन गार्डेन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2023 का 19 वां मैच खेला जाएगा. कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों के सीजन का ये चौथा मैच है. पिछले 3  मैचों में 2 जीत के साथ कोलकाता जहां तीसरे स्थान पर है वहीं अपने 3 मैच में 2 गंवाकर हैदराबाद नौवें स्थान पर है. कोलकाता अपने पिछले दोनों मैच जीतकर जबरदस्त फॉर्म में है. कोलकाता की आंधी को रोकने के लिए पिछले मैच में पंजाब को हराने वाले हैदराबाद के कप्तान इस प्लेइंग XI (SRH probable playing XI vs KKR) के साथ उतर सकते हैं.

अग्रवाल के साथ ओपन करेंगे अभिषेक शर्मा

publive-image

कोलकाता के साथ (KKR vs SRH) होने वाले मैच में हैदराबाद अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है. हैरी ब्रुक सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बावजूद पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं इसलिए कोलकाता के खिलाफ उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है उनकी जगह अभिषेक शर्मा को फिर से प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है. अभिषेक के साथ ओपनिंग पार्टनर के रुप में मयंक अग्रवाल ही नजर आएंगे.

त्रिपाठी और मार्कराम संभालेंगे मीडिल ऑर्डर

publive-image

राहुल त्रिपाठी ने पंजाब के खिलाफ नाबाद 74 रनों की पारी खेल हैदराबाद को जीत दिलाई थी. कोलकाता के खिलाफ भी उनपर निगाहें होंगी. वे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान एडन मार्करम का खेलना लगभग तय है. पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन आ सकते हैं. जिन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था. साथ ही भारत में भी इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड जबरदस्त है.

वाशिंगटन और जानसेन की भूमिका अहम

publive-image

टी 20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है. हैदराबाद के लिए ये भूमिका वाशिंगटन सुंदर और मार्को जानसेन निभाते हुए दिखेंगे. ऑफ स्पिनर सुंदर बल्लेबाजी के लिए छठे स्थान पर आएंगे तो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले जानसेन 7 वें नंबर बैटिंग करते नजर आएंगे.

गेंदबाजी में इन पर रहेगी निर्भरता

publive-image

हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छी है. भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज के साथ साथ उमरान मलिक, टी नटराजन और मयंक मार्कंडे प्लेइंग XI में होंगे. हैदराबाद इन चारों गेंदबाजजों से कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि पिछले मैच में मिली पहली जीत के क्रम को बरकरार रखा जा सके.

SRH संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक

ये भी पढे़ं- IPL 2023 से पूरी तरह बाहर होंगे एमएस धोनी! मैच के बाद लंगड़ाते हुए चलने का VIDEO वायरल, सदमे में फैंस

KKR vs SRH IPL 2023