SRH Predicted XI: दिल्ली का किला भेदने के लिए गाबा के हीरो का सहारा लेंगे पैट कमिंस? ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग-XI
SRH Predicted XI: दिल्ली का किला भेदने के लिए गाबा के हीरो का सहारा लेंगे पैट कमिंस? ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग-XI

SRH Predicted XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली का होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। DC vs SRH मैच को अपने नाम कर पैट कमिंस एंड कंपनी पांचवीं जीत की तलाश में होगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

SRH Predicted XI: ये दोनों खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग 

  • सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ओपनिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड आ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ शतक जड़ उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर SRH मैच जीतने में कामयाब रही।
  • मौजूदा सीजन में वह 199+ की स्ट्राइक रेट से 235 रन बना चुके हैं। ट्रेविस हेड का साथ देने के लिए मैदान पर अभिषेक शर्मा आएंगे। वह हैदराबाद के दूसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। उन्होंने 6 मैच में 211 रन बनाए हैं।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईपीएल 2024 के स्टार हेनरिक क्लासेन आ सकते हैं। उनका बल्ला विपक्षी टीम पर जमकर गरज रहा है।
  • छह मैच की छह पारियों में वह 63 की औसत और तीन अर्धशतक की मदद से 253 रन बना चुके हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान पैट कमिंस एडन मार्करम को भेज सकते हैं। इस ऑर्डर में वह शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हैं।
  • छह मैच में उनके नाम 159 रन दर्ज हैं। पांचवें नंबर पर नीतीश रेड्डी के बल्लेबाजी करने की संभावना है। हालांकि, उन्हें दो मैच में ही बल्लेबाजी का मौका मिल पाया है, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतज जड़ते हुए 78 रन बनाए।
  • अब्दुल समद SRH के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज होंगे। उन्होंने आखिरी मैच में 10 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली। शुरुआती मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करने वाला यह खिलाड़ी 197+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!

  • अंत में बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो इसमें एक बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, 29 वर्षीय स्पिनर शाहबाज अहमद आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह टीम के लिए महंगे साबित हुए हैं।
  • ऐसे में संभावना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 6 मैच में उन्होंने 12.44 की इकॉनकी से तीन विकेट झटकी है। उनकी जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
  • वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान कप्तान पैट कमिंस संभालेंगे। भुवनेश्वर कुमार SRH के एक और तेज गेंदबाज होंगे। जयदेव उनादकट और टी नटराजन भी हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाजी करेंगे। दाएं हाथ के स्पिनर मयंक मार्कंडे टीम के इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग-XI 

  • SRH की संभावित प्लेइंग-XI:  ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां